सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ‘ईशनिंदा’ वाला स्टेटस पोस्ट करने के लिए 41 वर्षीय एक भारतीय को एक साल की सजा सुनाई गई है. सजा के बाद इस भारतीय को संयुक्त अरब अमीरात से बाहर निकाल दिया जाएगा.
दुबई की कोर्ट ने उसे ‘ईशनिंदा’ वाले फेसबुक स्टेटस का दोषी ठहराया है. खबरों की माने तो, 'पिछले साल इराक युद्ध के बारे में एक खबर पढ़ने के बाद उसने यह ‘ईशनिंदा’ वाला फेसबुक स्टेटस पोस्ट किया था.'
आरोपी का नाम नहीं बताया गया है. उसने खुद को बेकसूर बताया है. गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक, 'पीठासीन न्यायाधीश इज्जत अब्दुल लैत ने कहा कि जेल की सजा पूरी करने के बाद उसे यूएई से बाहर निकाल दिया जाएगा.'
इस व्यक्ति को तब गिरफ्तार किया गया जब एक व्यक्ति ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई और एक व्हाट्सऐप फोटो दिखाई जिसमें फेसबुक के इस आपत्तिजनक पोस्ट का स्क्रीनशॉट था. इस व्यवस्था को 15 दिन के भीतर हाई कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है.
इनपुटः भाषा