UAE में एक 25 साल के भारतीय युवक को तीन महीने की सजा हुई है. भारतीय युवक पर आरोप है कि वो अपने मोबाइल फोन से लेडीज टॉयलेट में महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाता था. एक स्थानीय अखबार के मुताबिक ये शख्स एक सुपरमार्केट में काम करता है और उसी सुपरमार्केट के लेडीज टॉयलेट का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं के वीडियो बनाता था.
वीडियो बनाने के लिए ये शख्स पहले तो अपने मोबाइल फोन को डिटरजेंट पाउडर के डिब्बे में रख देता था फिर उस डिब्बे को लेडीज टॉयलेट में रख देता था. लेकिन इसी दौरान एक दिन एक महिला की नजर उस डिब्बे पर चली गई और पूरा मामला सामने आया. इसके बाद मोबाइल फोन की जांच की गई. मोबाइल फोन में कई महिलाओं के अश्लील वीडियो पाए गए.
आरोपी शख्स को तुंरत पुलिस के हवाले कर दिया गया. कोर्ट में युवक ने अपने गुनाह कबूल करते हुए ये माना कि उसने अब तक करीब 6 महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए हैं. सजा पूरी करने के बाद इस शख्स को UAE से वापस निर्वासित कर दिया जाएगा.