अमेरिका की राजनीति में भारतीय मूल के नागरिकों का दबदबा कायम है. अब एक और भारतवंशी नीरज अंतानी (Niraj Antani) ने अमेरिकी संसद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने ओहायो के दूसरे कांग्रेस डिस्ट्रिक्ट से सांसद पद की दावेदारी का ऐलान किया है.
32 साल के नीरज अंतानी अगले साल मार्च में रिपब्लिकन प्राइमरी का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह ओहायो के पहले हिंदू और भारतीय मूल के सबसे युवा अमेरिकी नागरिक हैं. उन्होंने कहा कि एक अमेरिकी के तौर पर मेरा मानना है कि अमेरिकी सपने खतरे में हैं. ऐसे बहुत लोग हैं, जिनके लिए अपने सपने पूरे करना बहुत बड़ी चुनौती है. मैं ऐसे ही अमेरिकी सपनों की रक्षा के लिए सांसदी का चुनाव लड़ रहा हूं.
उन्होंने ओहायो के दूसरे कांग्रेस जिले से सांसदी के लिए दावेदारी का ऐलान करते हुए कहा कि मैंने यह सुनिश्चित किया है कि हर दिन कड़ी मेहनत करूंगा. मैं हमारे समुदाय के लिए कांग्रेस का कभी ना थकने वाला योद्धा बनूंगा. मैं हमारे साझा मूल्यों और आदर्शों के लिए बिना रुके काम करूंगा. ओहायो के दूसरे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में 150 मील की दूरी में फैली 16 काउंटी हैं.
उन्होंने कहा कि मैं उन नीतियों के लिए मजबूती से खड़ा रहूंगा, जो हमारे समुदाय को लाभ पहुंचाती हैं और उन लोगों का कड़ा विरोध करता रहूंगा, जो इसके खिलाफ हैं. अगर वह चुने जाते हैं तो वह कांग्रेस के सबसे कम उम्र के भारतीय अमेरिकी और अमेरिकी इतिहास में कांग्रेस के पहले रिपब्लिकन हिंदू सदस्य बन जाएंगे.
बता दें कि अंतानी ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है, जब ओहायो के दूसरे कांग्रेस जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले रिपब्लिकन सांसद ब्रैड वेनस्ट्रप ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया.
कौन हैं नीरज अंतानी?
अमेरिका के मियामी में जन्मे और पले-बढ़े नीरज ने मियामीस्बर्ग हाईस्कूल से शिक्षा हासिल की है. वह ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं. नीरज ने 2021 में ओहाया के सीनेटर के तौर पर शपथ ली थी. वह ओहायो सीनेट का हिस्सा बनने वाले भारतीय मूल के पहले अमेरिकी थे. वह इससे पहले 2014 से ही ओहायो हाउस डिस्ट्रिक्ट के प्रतिनिधि के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं.