ऑस्ट्रेलिया में एक 29 वर्षीय भारतीय आईटी एनालिस्ट की गुरुवार को तीसरी
मंजिल से कथित तौर पर गिरकर मौत हो गई. यह घटना सिडनी के मैक्वायर पार्क
में एक अपार्टमेंट में हुई. स्थानीय पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान पंकज सॉ
के रूप में हुई है. उनकी हाल में ही शादी हुई थी. 8वीं मंजिल से गिरा और फिर चलने लगा आदमी, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो
पंकज अपनी पत्नी से फोन पर भारत में बात कर रहे थे. इसी दौरान वह बालकनी से
गिर पड़े. यह घटना स्थानीय समयानुसार रात के एक बजे हुई. उनके सिर में चोट
के साथ ही कई
अंदरूनी चोटें भी आई थीं. पंकज की मौत का कारण जानने के लिए तैयार की गई
रिपोर्ट में उनके तीसरी मंजिल से गिरने की आशंका व्यक्त की गई है. उनकी
मौके पर ही मौत हो गई. बिल्डिंग से गिरा और बदन में घुस गया सरिया
सॉ यहां एक भारतीय आईटी कंपनी के लिए एनालिस्ट के तौर पर काम करते थे, जिसका ऑफिस उत्तरी सिडनी में है. उनके मैनेजर कारेन वॉलर ने बताया कि वह हाल ही में भारत से शादी करके लौटा था.
- इनपुट भाषा