यूएई में दो महिला सहकर्मियों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में 28 साल के एक भारतीय को एक साल जेल की सजा सुनाई गई है.
इस व्यक्ति की पहचान एसके के रूप में बताई गई है. उसने 27 साल की नेपाली महिला और 36 साल की कीनियाई महिला के साथ छेड़छाड़ की. दोनों महिलाएं सफाईकर्मी के तौर पर काम करती हैं.
समाचार पत्र ‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार एसके को एक साल की सजा सुनाई गई है और सजा पूरी होने के बाद उसे भारत भेज दिया जाएगा.