सिंगापुर में एक महिला से जनवरी में छेड़छाड़ करने के मामले में 38 साल के एक भारतीय नागरिक को आज नौ महीने की सजा दी गई.
वाडला कांदापचारी ने 43 साल की महिला से छेड़छाड़ का दोष कबूल किया और उसने अपने किए पर पछतावा जताया. छेड़छाड़ के मामले में दो साल की अधिकतम सजा और जुर्माने का प्रावधान था, लेकिन उसे नौ महीने की सजा सुनाई गई.