अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक भारतीय फार्मासिस्ट ने अपनी हमवतन महिला सहकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी. हमलावर ने इसके बाद अपनी भी जान ले ली. घटना बेन ताउब जनरल हॉस्पिटल में स्थित एक फार्मेसी में हुई. वहां जार्ज थॉमस वल्लीकाप्पील (58) ने बीते बुधवार को अपनी महिला सहकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी और इसके बाद बंदूक खुद पर तान ली.
पुलिस ने महिला मृतक का नाम नहीं बताया है जबकि मीडिया में आई खबरों के मुताबिक दोनों लोग केरल के रहने वाले हैं. ह्यूस्टन पुलिस ने बताया कि वो हत्या और खुदकुशी की घटना के तहत एक महिला और एक पुरुष पर हुई गोलीबारी की घटना की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक मृतक महिला और संदिग्ध पुरुष की पहचान की पुष्टि होनी बाकी है. हालांकि, दोनों की मौके पर ही मौत होने की पुष्टि की गई है.
'ह्यूस्टन क्रॉनिकल' की खबर के मुताबिक इस घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है पर जांचकर्ताओं का कहना है कि अतीत में वल्लीकाप्पील ने अपनी सहकर्मी को प्रेम का प्रस्ताव दिया था.