scorecardresearch
 

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के कार्यक्रम में हुई बड़ी चूक, भारत के नक्शे में दिखाया पाकिस्तान

उपराष्ट्रपति इस वक्त मोरक्को में हैं. वहां की राजधानी रबात की एक यूनिवर्सिटी में अंसारी का भाषण होना है.

Advertisement
X

Advertisement

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के कार्यक्रम में लगे एक बैनर में भारत का गलत नक्शा छप गया है. इस नक्शे में पाकिस्तान को भारत का हिस्सा बताया गया है.

उपराष्ट्रपति इस वक्त मोरक्को में हैं. वहां की राजधानी रबात की एक यूनिवर्सिटी में अंसारी का भाषण होना है. मोहम्मद वी यूनिवर्सिटी के बाहर कार्यक्रम से जुड़े बैनर लगे हैं. इस बैनर पर एक तरफ मोरक्को तो दूसरी तरफ भारत का नक्शा लगा है. लेकिन भारत के नक्शे में पाकिस्तान को भी दिखाया गया है.

आयोजकों को जब इस गलती पर नजर पड़ी तो उन्होंने इसे सुधारने की कवायद शुरू कर दी. आयोजक नक्शे पर टेप लगाते दिखे.

बता दें कि इसके पहले भी कई बार भारत के नक्शे को सोशल मीडिया में गलत ढंग से दिखाया जा चुका है.

Advertisement

भारत-मोरक्को चैंबर ऑफ कामर्स का उद्घाटन
भारत और मोरक्को ने भारत-मोरक्को चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (आईएमसीसीआई) का गठन किया है. इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक विकास की गति तेजी होने की उम्मीद है. इस चैंबर का उद्घाटन यहां की यात्रा पर आए उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और मोरक्को के प्रधानमंत्री अब्देलीला बेन्किराने ने एक समारोह के दौरान किया.

Advertisement
Advertisement