उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के कार्यक्रम में लगे एक बैनर में भारत का गलत नक्शा छप गया है. इस नक्शे में पाकिस्तान को भारत का हिस्सा बताया गया है.
उपराष्ट्रपति इस वक्त मोरक्को में हैं. वहां की राजधानी रबात की एक यूनिवर्सिटी में अंसारी का भाषण होना है. मोहम्मद वी यूनिवर्सिटी के बाहर कार्यक्रम से जुड़े बैनर लगे हैं. इस बैनर पर एक तरफ मोरक्को तो दूसरी तरफ भारत का नक्शा लगा है. लेकिन भारत के नक्शे में पाकिस्तान को भी दिखाया गया है.
Rabat (Morocco): Indian Map with Pakistan in it, spotted on a hoarding outside university where VP Ansari will speak pic.twitter.com/GObcJvZss2
— ANI (@ANI_news) June 1, 2016
VP Hamid Ansari to deliver a speech in Mohammad V University in Rabat, hoarding had Indian map with Pak in it pic.twitter.com/2yiGH2PPZA
— ANI (@ANI_news) June 1, 2016
आयोजकों को जब इस गलती पर नजर पड़ी तो उन्होंने इसे सुधारने की कवायद शुरू कर दी. आयोजक नक्शे पर टेप लगाते दिखे.
Rabat: Indian officials have intervened. The 'expanded' Indian map with Pakistan in it has white tape over it now pic.twitter.com/tV6IJECFGI
— ANI (@ANI_news) June 1, 2016
बता दें कि इसके पहले भी कई बार भारत के नक्शे को सोशल मीडिया में गलत ढंग से दिखाया जा चुका है.
भारत-मोरक्को चैंबर ऑफ कामर्स का उद्घाटन
भारत और मोरक्को ने भारत-मोरक्को चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (आईएमसीसीआई) का गठन किया है. इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक विकास की गति तेजी होने की उम्मीद है. इस चैंबर का उद्घाटन यहां की यात्रा पर आए उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और मोरक्को के प्रधानमंत्री अब्देलीला बेन्किराने ने एक समारोह के दौरान किया.