नेपाल के पोखरा शहर में एक एटीएम को तोड़ने की कोशिश करने के आरोप में 20 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. नेपाल पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बिहार के रवि ठाकुर पासी, जो वर्तमान में पोखरा में रह रहा है को मंगलवार रात को लोहे की रॉड का उपयोग करके नयाबाजार में नबील बैंक की पोखरा शाखा कार्यालय में एटीएम को तोड़कर पैसे चोरी करने का प्रयास करते समय गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने उसके पास से एक पेचकस, एक लोहे की रॉड और एक कैंची बरामद की है. पुलिस ने बताया कि उसने लोहे की रॉड की मदद से एटीएम को खोलने की कोशिश कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की है.
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के पांच लोगों की मौत
ऑस्ट्रेलिया में दो परिवारों के 5 सदस्यों की उस समय मौत हो गई, जब यहां एक पब के खचाखच भरे आउटडोर डाइनिंग एरिया में एक लक्जरी एसयूवी घुस गई. विवेक भाटिया (38), उनके बेटे विहान (11), प्रतिभा शर्मा (44), उनकी बेटी अन्वी (नौ) और साथी जतिन चुघ (30) की बीएमडब्ल्यू के सामने के लॉन में अनियंत्रित होकर ग्राहकों से टकराने से मौत हो गई.