नेपाल (Nepal) में रविवार को एक 23 साल के भारतीय नागरिक को बिना किसी दस्तावेज के 10 लाख नेपाली रुपये ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि बिहार के मोतिहारी निवासी राज कुमार ठाकुर भारतीय नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल चला रहे थे, तभी उन्हें नेपाल के रौतहट जिले के मौलापुर नगर पालिका में रोका गया.
नियमित जांच के दौरान पुलिस ने उसकी सीट के नीचे से दस लाख नेपाली रुपये बरामद किए. पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर अरेस्ट हुई थी कोरियन महिला
पिछले महीने उत्तर प्रदेश पुलिस और शस्त्र सीमा बल की ज्वाइंट टीम ने एक साउथ कोरियन महिला को गिरफ्तार किया था, जो नेपाल के जरिए भारत में गैर-कानूनी तरीके से दाखिल हुई थी. एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने रविवार को बताया कि महिला ने एंट्री के वक्त अपना नाम भी बदल लिया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया था कि विदेशी महिला की पहचान पार्क सेरयोन उर्फ योगसुक के रूप में हुई थी, जिसकी उम्र 54 साल थी. वो साउथ कोरिया के सोल (Seoul) की रहने वाली थी. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में महिला के पास से वैध दस्तावेज नहीं पाए गए. उन्होंने आगे बताया कि महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत रुपईडीहा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: नेपाल में टला बड़ा विमान हादसा, 12 भारतीयों को लेकर जा रहे प्लेन की काठमांडू एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
ज्वाइंट टीम ने कोरियाई महिला के पासपोर्ट, लैपटॉप और सिमकार्ड के साथ मोबाइल फोन को जब्त कर लिया था. उसके पास से नेपाली सिमकार्ड, नेपाली करेंसी और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए.