भारतीय नौसेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अदन की खाड़ी में एक लाइबेरियाई पोत में लूटपाट (पायरेसी) की कोशिश को नाकाम कर दिया. नौसेना की इस कार्रवाई में मरीन कमांडो और एक हेलीकॉप्टर भी शामिल था.
अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती विरोधी अभियान के लिए तैनात नौसेना के युद्धपोत आईएनएस शारदा को मंगलवार को करीब शाम चार बजकर 45 मिनट पर एमवी लार्ड माउंटबैटन से एक संदेश मिला, जिसमें बचाव का अनुरोध किया गया था.
पोत के पास पहुंचने के बाद नौसेना के मारकोस कमांडो ने युद्धपोत पर तैनात एक हेलीकॉप्टर की मदद से अभियान चलाया. नौसेना का यह अभियान दो प्रकार की पांच छोटी नौकाओं के खिलाफ था. भारतीय युद्धपोत को देखकर तीन नौकाएं तेजी से वहां से भाग निकलीं.
नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा कि भारतीय पोत को डकैती के प्रयास के बारे में सूचना मिली थी. युद्धपोत शारदा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पायरेसी की कोशिश को नाकाम कर दिया. समुद्री डाकुओं की एक छोटी नौका से एक स्वाचालित क्लाश्निकोव राइफल और मैगजीन बरामद किए गए.