लीबिया में काम कर रही एक भारतीय नर्स और उसके डेढ़ साल के बच्चे की बम धमाके में मौत हो गई. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि कर दी है.
नर्स सुनू सत्यन के पिता सत्यन नायर ने शनिवार को कहा कि उनकी बेटी सुनू और उसका डेढ़ साल का बच्चा कल घर में सोए थे, तभी एक विस्फोट हुआ . इस विस्फोट में दोनों की मौत हो गई. कोट्टायम जिले के कोंडाडू से ताल्लुक रखने वाले नायर ने बताया कि सुनू लीबिया के अज जाविया के जाविया मेडिकल सेंटर में काम करती थी. उसका पति विपिन कुमार मेल नर्स है और घटना के समय घर में मौजूद नहीं था. वह ड्यूटी पर था.
विदेश मंत्री ने ट्वीट में कहा कि 25 मार्च को नर्स सुनू सत्यन और उसका बच्चा अपने घर में थे. तभी एक रॉकेट उनके घर पर आ गिरा और दोनों की मौत हो गई. सुषमा स्वराज ने सभी भारतीयों से युद्ध क्षेत्र से जल्द से जल्द बाहर निकलने की भी अपील की है.
I have received report reg the death of an Indian nurse and her infant son in Libya. This happened in Zawiya - 45 Kms from Tripoli. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 26, 2016
On 25 March 2016 around 4 pm Mrs Sunu Sathyan an Indian nurse from Kerala and her son Pranav were killed when a rocket their apartment. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 26, 2016
We have issued advisories many times. I request you once again - Please move out of the conflict zones. Pl RT
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 26, 2016
शव वापसी के लिए सरकार से गुहार लगाई
नर्स के पिता सत्यन नायर ने शवों को वापस लाने के लिए सरकार से मदद मांगी है. उन्होंने सरकार को लिखे पत्र में कहा कि मुझे फोन से सूचना मिली कि मेरी बेटी और उसके डेढ़ साल के बच्चे की मौत एक बम विस्फोट में मौत हो गई है. नायर ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी के सहकर्मियों और रिश्तेदारों से बस इतनी ही सूचना मिल पाई है. सरकार शवों को वापस लाने में उनकी मदद करे.
इस बीच केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्नीतला ने कहा कि आठ या नौ लोग लीबिया में फंसे हैं और उन्हें वापस लाने की कोशिश जारी है. चेन्नीतला के मुताबिक केरल सरकार इस मुद्दे पर सतर्क है. केरल सरकार विदेश मंत्रालय और लीबिया में दूतावास से संपर्क में हैं. वहां फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है.