ब्रिटेन के भारतीय मूल की मंत्री ने किशोरों से ‘सेल्फी स्टिक’ छोड़ने और इस गर्मियों में काम का अनुभव हासिल करने को कहा है. रोजगार राज्यमंत्री प्रीति पटेल ने युवाओं को सुझाव देते हुए कहा कि गर्मियों की छुट्टियां अनुभव हासिल करने के लिए सही समय है.
ब्रिटिश अखबार ‘द सन’ में छपे एक आलेख में उन्होंने कहा है, 'मैं सभी युवाओं को गर्मियों की छुट्टियों में काम करने और अपना शेष जीवन सुव्यवस्थित करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहूंगी.' ब्रिटेन में भारतीय मूल के सभी मंत्रियों में सर्वाधिक वरिष्ठ पटेल ने कहा कि सेल्फी स्टिक से दूर होने और कुछ कार्य अनुभव हासिल करने का यह उपयुक्त अवसर है. इससे करियर बनाने में और यहां तक कि नौकरी पाने में मदद मिलेगी.
अपनी निजी जिंदगी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जब वह छोटी थी तो अपने पिता की मदद करती थी जो दुकानदार थे. उनके पिता अखबार पहुंचाने के लिए हर दिन सुबह चार बजे ही जग जाते थे. पटेल ने कहा, 'मेरे पिता ने पहला कारोबार 1970 के दशक में शुरू किया ताकि परिवार को सहारा मिल सके. अखबार बांटने के लिए वह रोज सुबह चार बजे जग जाते थे जबकि मैं रविवार के दिन अखबार के सप्लीमेंट लगाने में मदद करती थी.'
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने मई में हुए आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी की जीत के बाद प्रीति को कैबिनेट मंत्री के पद पर पदोन्नत किया है.
-इनपुट भाषा से