scorecardresearch
 

अमेरिका में गुजराती युवक की गोली मारकर हत्या

अमेरिका में भारतीयों की हत्या का सिलसिला नहीं रुक रहा. अब अमेरिका के नॉर्थ केरोलिना स्टेट में एक भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक गुजरात के आणंद जिले का रहने वाला था.

Advertisement
X
आकाश (फाइल फोटो)
आकाश (फाइल फोटो)

Advertisement

अमेरिका में भारतीयों की हत्या का सिलसिला नहीं रुक रहा. अब अमेरिका के नॉर्थ केरोलिना स्टेट में एक भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक गुजरात के आणंद जिले का रहने वाला था.

अमेरिकी समय के अनुसार शुक्रवार रात तीन बजे अज्ञात अश्वेत हमलावरों ने लूट के इरादे से हमला किया. गुजरात निवासी आकाश ने हमलावरों को ललकारा तो उन्होंने फायरिंग कर दी. गोली लगने से आकाश की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा कि आकाश पिछले 10 साल से अमेरिका में ही रह रहे थे. आकाश की मौत की खबर मिलते ही आणंद स्थित उनके घर में कोहराम मच गया है.

इससे पहले भी अमेरिका में भारतीयों की हत्या की खबरें आती रही हैं. सितंबर माह में ही अमेरिका के कंसास में एक भारतीय डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी. तेलंगाना निवासी डॉक्टर अच्युत रेड्डी को 21 साल के लड़के ने धारदार हथियार से मार दिया था.

Advertisement

फरवरी में भी तेलंगाना के ही श्रीनिवास कूचीभोटला की हत्या कर  दी गई थी. उसमें हत्यारे ने गोली मारने के दौरान कहा था कि मेरे देश से निकल जाओ. इस हमले की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी आलोचना की थी. इसके बाद मार्च में साउथ कैरोलीना में भी एक भारतीय मूल के व्यापारी हर्निश पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
Advertisement