scorecardresearch
 

US:11 बेडरूम की हवेली में मृत मिला इंडियन कपल, सुसाइड या मर्डर पर उलझी पुलिस की थ्योरी

इस कपल की ओर से कोई पुलिस रिपोर्ट नहीं हुई है, उनके घर या पूरे पड़ोस में कोई समस्या रिपोर्ट नहीं हुई. हालांकि जांच बहुत प्रारंभिक चरण में है और इस समय उपलब्ध साक्ष्य किसी बाहरी  की संलिप्तता का संकेत नहीं देते हैं. लेकिन इस बात के संकेत मिलते हैं कि यह घरेलू हिंसा की घटना हो सकती है.

Advertisement
X
राकेश कमल, उनकी पत्नी टीना और बेटी एरियाना डोवर स्थित अपने आलीशन बंगले में मृत पाए गए. (Photo: @X)
राकेश कमल, उनकी पत्नी टीना और बेटी एरियाना डोवर स्थित अपने आलीशन बंगले में मृत पाए गए. (Photo: @X)

अमेरिका के मैसाचुसेट्स में भारतीय मूल के दंपति और उनकी नाबालिग बेटी अपने हवेलीनुमा घर में मृत पाए गए. स्थानीय जांच अधिकारियों ने इस घटना के पीछे की वजह 'घरेलू हिंसा' बताया है. नॉरफॉक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी माइकल मॉरिससी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 57 वर्षीय राकेश कमल, उनकी 54 वर्षीय पत्नी टीना और उनकी 18 वर्षीय बेटी एरियाना के शव गुरुवार शाम को बोस्टन के पास उनकी डोवर हवेली में पाए गए. डोवर मैसाचुसेट्स की राजधानी बोस्टन शहर से लगभग 32 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है.

Advertisement

माइकल मॉरिससी ने आगे बताया कि टीना और उनके पति एडुनोवा नाम की एक कंपनी चलाते थे, जो अब बंद हो चुकी है. यह एजुटेक कंपनी थी. घटनास्थल के मुआयने से यह घरेलू हिंसा का मामला प्रतीत होता है. राकेश कमल के शव के पास एक बंदूक भी मिली है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, नॉरफॉक के अटॉर्नी ने यह नहीं बताया कि क्या परिवार के सभी तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या की गई थी? उन्होंने बताया कि इस कपल के घर की कीमत करीब 5 मिलियन डॉलर है.

घरेलू हिंसा को माना जा रहा मौत की वजह 

मॉरिससी ने कहा कि वह इस घटना को हत्या या आत्महत्या बताने से पहले मेडिकल एग्जामिनर की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे. दस्तावेजों की जांच से पता चला है कि दंपति हाल के वर्षों में वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहे थे. राकेश कमल, उनकी पत्नी टीना और बेटी एरियाना की मौत का  पता तब चला जब उनका एक रिश्तेदार करीब दो दिनों तक उनकी कोई खबर न मिलने के बाद उन्हें देखने आया. मॉरिससी ने बताया कि घर से इससे पहले किसी घटना की सूचना नहीं मिली थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'इस कपल की ओर से कोई पुलिस रिपोर्ट नहीं हुई है, उनके घर या पूरे पड़ोस में कोई समस्या रिपोर्ट नहीं हुई. हालांकि जांच बहुत प्रारंभिक चरण में है और इस समय उपलब्ध साक्ष्य किसी बाहरी  की संलिप्तता का संकेत नहीं देते हैं. लेकिन इस बात के संकेत मिलते हैं कि यह घरेलू हिंसा की घटना हो सकती है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इस हादसे पर मेरी संवेदना कमल परिवार के साथ है. हालांकि, इससे डोवर में रहने वाले लोगों को खतरा महसूस करने की जरूरत नहीं है'. 

डोवर मेसन की कीमत 5.45 मिलियन डॉलर

द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, परिवार की डोवर स्थित विशाल हवेली, जिसकी अनुमानित कीमत 5.45 मिलियन डॉलर है, एक साल पहले जब्त कर ली गई थी और मैसाचुसेट्स स्थित विल्सनडेल एसोसिएट्स एलएलसी को 3 मिलियन डॉलर में बेच दी गई. दस्तावेजों के अनुसार भारतीय मूल के इस दंपति ने 2019 में 19,000 वर्ग फुट की यह संपत्ति 4 मिलियन डॉलर में खरीदी थी. इस घर में 11 बेडरूम हैं. मैसाचुसेट्स के सबसे पॉश इलाकों में से एक में स्थित हवेली में केवल राकेश कमल, उनकी पत्नी टीना और बेटी एरियाना ही रहते थे. 

दंपति एडुनोवा कंपनी चलाते थे, जो बंद हो गई

Advertisement

राकेश कमल की कंपनी एडुनोवा 2016 में लॉन्च की गई थी, लेकिन रिकॉर्ड से पता चला कि दिसंबर 2021 में इसे बंद करना पड़ा था. एडुनोवा की वेबसाइट के अनुसार टीना कंपनी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थीं. वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा थीं. एडुनोवा की वेबसाइट पर राकेश कमल के बारे में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वह बोस्टन विश्वविद्यालय और एमआईटी स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के साथ-साथ स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement