scorecardresearch
 

खुफिया कैमरे से महिला मरीजों के न्यूड सीन फिल्माता था डॉक्टर, जेल पहुंचा

भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने लंदन में कुछ ऐसा किया कि डॉक्टरी पेशा तो बदनाम हुआ ही, भारत के लिए भी यह शर्मनाक है. यह डॉक्टर अपनी कलाई घड़ी में लगे खुफिया कैमरे के जरिये अपनी महिला मरीजों के नग्न दृश्य रिकॉर्ड करता था.

Advertisement
X
Court Hammer
Court Hammer

भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने लंदन में कुछ ऐसा किया कि डॉक्टरी पेशा तो बदनाम हुआ ही, भारत के लिए भी यह शर्मनाक है. यह डॉक्टर अपनी कलाई घड़ी में लगे खुफिया कैमरे के जरिये महिला मरीजों के नग्न दृश्य रिकॉर्ड करता था. हालांकि इसके लिए उसे 12 साल की सजा सुनाई गई है.

Advertisement

देविंदर जीत बेन्स (45 वर्षीय) ने स्विंडन क्राउन कोर्ट में दक्षिणी पश्चिमी इंग्लैंड के रॉयल वूटन बेसेट में चिकित्सक के तौर पर काम करने के दौरान किए गए 39 यौन अपराधों को कबूल किया.

ब्रिटेन की एक अदालत ने उसे इस जुर्म के लिये दोषी पाया और 12 साल कैद की सजा सुनाई है. सजा सुनाते वक्त न्यायाधीश डगलस फील्ड ने बेन्स से कहा कि उसने मरीजों के भरोसे को तोड़ा है.

Advertisement
Advertisement