scorecardresearch
 

अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर को 18 महीने की जेल

भारतीय मूल के एक डॉक्टर को हेल्थ केयर फ्रॉड के आरोप में 18 महीने की कैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 84 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है. जेल से रिहाई के तीन साल बाद तक उन पर निगरानी भी रखी जाएगी.

Advertisement
X
भारतीय मूल के डॉक्टर महेश कुथुरू
भारतीय मूल के डॉक्टर महेश कुथुरू

भारतीय मूल के एक डॉक्टर को हेल्थ केयर फ्रॉड के आरोप में 18 महीने की कैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 84 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. जेल से छूटने के तीन साल तक उन पर निगरानी भी रखी जाएगी.

न्यूयॉर्क स्टेट में पेन मैनेजमेंट सेंटर चलाने वाले महेश कुथुरू (43) को अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज डेविड हर्ड ने हेल्थ केयर फ्रॉड के लिए 18 महीने की और कंट्रोल मेडिसीन के इनलीगल डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 12 महीने की सजा सुनाई है. दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी.

महेश कुथुरू ने कंट्रोल मेडिसीन के इनलीगल डिस्ट्रीब्यूशन का आरोप स्वीकार कर लिया. अभियोजन के अनुसार, कुथुरू और एक अन्य सह-प्रतिवादी बोनी मीस्लिन मेडीकेयर के संबंध में धांधली करने वाली एक ऐसी योजना में संलिप्त थे.

उनके मुताबिक, इसमें भुगतान के लिए फर्जी दावे किए जाते थे. इनमें दिखाया जाता था कि डॉक्टर ने किसी मरीज को चिकित्सीय सेवाएं दी हैं, जबकि वास्तव में उसने ये सेवाएं नहीं दी होती थीं.

Advertisement
Advertisement