माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेट मुख्यालय के भारतीय मूल के एक पूर्व प्रोगामिंग प्रबंधक पर अपने कार्यालय में एक महिला सफाईकर्मी से बलात्कार करने का आरोप लगा है.
विनीत कुमार श्रीवास्तव (36) ने महिला को वाशिंगटन के अपने रेडमोंड कार्यालय में 22 जुलाई की रात को कथित तौर पर बुलाया.
न्यूयार्क डेली ने अदालती दस्तावेजों के हवाले से बताया है कि इसके बाद उसने महिला के कपड़े उतार दिए और उसे अपने मोबाइल फोन पर अश्लील तस्वीरें दिखाई, उसे बाहर निकलने से रोक दिया और उसे जकड़ लिया.
अधिकारियों ने बताया कि श्रीवास्तव ने महिला को फर्श पर धकेल दिया और कई मिनट तक उससे बलात्कार किया.
रेडमोंड पुलिस प्रवक्ता जीम बोव ने बताया कि श्रीवास्तव को उसके कार्यालय में 26 जुलाई को गिरफ्तार किया गया.
संदिग्ध ने अधिकारियों को बताया कि सफाईकर्मी महिला ने उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. उसने यह भी बताया कि वह उससे डर रहा था इसलिए कंडोम लाने के लिए अपनी कार तक गया. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने बताया कि श्रीवास्तव को कंपनी से निकाल दिया गया है.