अमेरिका में भारतीय मूल के 28 वर्षीय व्यक्ति को अपने चार महीने के बेटे पर हमला करने और उसे गंभीर रूप से चोट पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस अपराध के लिए उसे 25 साल जेल की सजा हो सकती है.
बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई है. क्वींस के जगशीर सिंह पर फर्स्ट डिग्री असॉल्ट और एक बच्चे के जान को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है. बाद में उसे 200,000 अमेरिकी डॉलर पर जमानत दी गई है.
क्वींस के डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी रिचर्ड ब्राउन ने आरोपों के आधार पर बताया कि बच्चे की मां रीना मल्होत्रा 19 दिसंबर की रात में अपने पति जगशीर सिंह के पास बेटे को छोड़ कर काम पर गई थी. जगशीर सिंह के बयान के मुताबिक, अगली सुबह उसने बच्चे को असहज स्थिति में देखा. जगशीर ने बाद में स्वीकार किया कि बच्चा चार फुट ऊंचे टेबल पर से गिर गया, लेकिन उसने इस घटना के बारे में अपने पत्नी को नहीं बताया.
आरोप लगाया गया है कि जगशीर ने बच्चे की देखभाल करने में लापरवाही बरती और उसे सांस में तकलीफ हो रही थी. चाइल्ड हेल्थ सेंटर पर बच्चे की जांच के बाद पता चला कि बच्चे के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. ऑक्सीजन की कमी और दिमाग में खून का रिसाव हुआ है. जांच में स्वास्थ्यकर्मियों को जगशीर सिंह द्वारा बच्चे के टेबल पर से गिर जाने के कारण चोट लगने संबंधी बयान में विरोधाभास नजर आया और सिंह पर बच्चे के सिर में चोट पहुंचाने का आरोप लगा है.
---इनपुट भाषा से