भारतीय मूल के 36 वर्षीय मिनेश पर्बत को ब्रिटेन में सात साल की जेल की सजा मिली है. मिनेश बीएमडब्लू गाड़ी में ड्राइविंग करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड लिसा वॉटलिंग के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था और उसी दौरान गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में लिसा की जान चली गई थी.
यह हादसा पिछले साल मार्च में ससेक्स में हुआ था, जब गाड़ी 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी. 28 साल की लिसा दो बच्चों की मां थीं. एक्सीडेंट में वो बुरी तरह घायल हो गई थीं. बाद में अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया था. हादसे के वक्त इस जोड़े के बदन पर नाममात्र कपड़े थे.
मिनेश को सात साल की सजा सुनाने वाले जज ने अपने फैसले में कहा, 'मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि एक्सीडेंट में लिसा की मौत की वजह आपका यौन क्रीडा में लिप्त होने के बावजूद स्पीड में गाड़ी चलाने का फैसला थी.