नोबेल विजेता वेंकटरमन रामाकृष्णन बने ब्रिटेन की रॉयल सोसाइटी के अध्यक्ष
नोबेल विजेता वैज्ञानिक वेंकटरमन रामाकृष्णन को ब्रिटेन की रॉयल सोसाइटी का अध्यक्ष चुना गया है. तमिलनाडु के चिदंबरम में जन्में भारतीय मूल के वेंकटरमन रामाकृष्णन इस सोसाइटी के पहले भारतीय अध्यक्ष हैं.
X
- नई दिल्ली,
- 20 मार्च 2015,
- (अपडेटेड 20 मार्च 2015, 2:07 PM IST)
नोबेल विजेता वैज्ञानिक
वेंकटरमन रामाकृष्णन को ब्रिटेन की रॉयल सोसाइटी का अध्यक्ष चुना गया है. तमिलनाडु के चिदंबरम में जन्में भारतीय मूल के वेंकटरमन रामाकृष्णन इस सोसाइटी के पहले भारतीय अध्यक्ष हैं.
रामाकृष्णन ने अपनी हायर स्टडीज अमेरिका में की है. जानकारी के मुताबिक रॉयल सोसाइटी के लिए हुए चुनाव के बाद हुई बैठक में रामाकृष्णन को चुना गया. रामाकृष्णन 1 दिसंबर 2015 से अपना पद संभालेंगे. 16 साल पहले अमेरिका से ब्रिटेन आए रामाकृष्णन ने कहा कि रॉयल सोसाइटी का अध्यक्ष बनना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है.
63 साल के
रामाकृष्णन को 2009 में राइबोसोम की सटीक संरचना की खोज के लिए संयुक्त रुप से रसायन शास्त्र के नोबेल पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. रामाकृष्णन इस समय कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आण्विक जीव विज्ञान की ब्रिटिश मेडिकल रिसर्च काउंसिल प्रयोगशाला के डिप्टी डॉयरेक्टर है. 2003 में रॉयल सोसाइटी का फैलो चुने जाने के बाद 2012 में उन्हे ब्रिटेन की महारानी द्वारा नाइटहुड के ओहदे से भी नवाजा जा चुका है.
गौरतलब है कि सन 1660 में बनी ब्रिटेन की रॉयल सोसायटी का अध्यक्ष पूरी दुनिया में साइंस को एक अलग पहचान देने के लिए जाना जाता है. अब तक इस सोसायटी के अध्यक्ष पद पर न्यूटन, क्रिस्टोफर रेन, जोसेफ बैंकों, हम्फ्री डेवी और रदरफोर्ड जैसे महान साइंटिस्ट रह चुके है.