scorecardresearch
 

पाकिस्तान के आलोचक और भारतीय मूल के पॉल कपूर को डोनाल्ड ट्रंप दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी

अमेरिका-भारत रिश्तों के समर्थक और पाकिस्तान के आलोचक पॉल कपूर ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान दक्षिण एशिया पर अमेरिकी विदेश विभाग की नीति नियोजन टीम का हिस्सा थे.

Advertisement
X
पॉल कपूर
पॉल कपूर

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान सुरक्षा और परमाणु मुद्दों के एक्सपर्ट पॉल कपूर (Paul Kapur) को दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री नियुक्त करने के लिए चुना है. अगर ऐसा होता है, तो कपूर दक्षिण एशिया ब्यूरो की देखरेख करने वाले भारतीय मूल के दूसरे अमेरिकी राजनयिक बन जाएंगे.

Advertisement

प्रेस रिलीज में कहा गया है, "कैलिफोर्निया के पॉल कपूर दक्षिण एशियाई मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री होंगे. वे डोनाल्ड लू (Donald Lu) की जगह लेंगे, जिन्होंने जो बाइडेन शासन के दौरान दक्षिण एशिया ब्यूरो की देखरेख की थी."

कौन हैं पॉल कपूर?

अमेरिका-भारत रिश्तों के समर्थक और पाकिस्तान के आलोचक पॉल कपूर ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान दक्षिण एशिया पर अमेरिकी विदेश विभाग की नीति नियोजन टीम का हिस्सा थे.

दक्षिण एशियाई राजनीति में विशेषज्ञता वाली कई किताबें लिखने वाले पॉल, मौजूदा वक्त में यूएस नेवल पोस्ट ग्रेजुएट स्कूल में प्रोफेसर के रूप तौर पर काम कर रहे हैं. वे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के हूवर इंस्टीट्यूशन में विजिटिंग फेलो भी हैं. कपूर के द्वारा लिखी गई किताबों में 'Jihad as Grand Strategy: Islamist Militancy, National Security and the Pakistani State' और 'Dangerous Deterrent: Nuclear Weapons Proliferation and Conflict in South Asia' शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोकीन के नशे में दो लड़कों को कुचला, भारतीय मूल के अमेरिकी को 25 साल की सजा

भारतीय-अमेरिकी पॉल US डिफेंस डिपार्टमेंट के लिए कंसल्टेंसी और एंगेजमेंट प्रोजेक्ट्स को मैनेज भी करते हैं. वे रक्षा सहयोग पर अमेरिका-भारत ट्रैक 1.5 वार्ता का भी हिस्सा हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने प्रशासन में कई भारतीय-अमेरिकियों को अहम पदों पर नियुक्त किया है, जिनमें FBI डायरेक्टर के रूप में काश पटेल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर व्हाइट हाउस के पॉलिसी एडवाइजर के रूप में श्रीराम कृष्णन शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement