scorecardresearch
 

अमेरिका में भारतीय मूल के CEO का मर्डर, हमलावर ने 80 किमी तक किया था पीछा

अमेरिका के न्यू जर्सी (New Jersey) में एक फार्मा कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. घटना के समय मृतक की बेटी और पत्नी घर पर ही सो रहे थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यू जर्सी में भारतीय मूल के CEO की हत्या
  • लूट के इरादे से गोली मारकर की हत्या

अमेरिका (America) के न्यू जर्सी में एक फार्मास्युटिकल कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक कैसीनो से 10 हजार डॉलर जीतकर मंगलवार सुबह घर आए थे. तभी उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मृतक श्री रंगा अरवापल्ली न्यू जर्सी के प्लेन्सबोरो के रहने वाले थे. लूटपाट की कोशिश में अरवापल्ली को निशाना बनाया गया. गोली मारने वाला शख्स चोरी के इरादे से उनका पीछा कर रहा था. घटना के समय मृतक की बेटी और पत्नी घर पर ही सो रहे थे. 

प्लेन्सबोरो के पुलिस प्रमुख फ्रेड टेवेनर ने एक संयुक्त बयान में कहा कि जेकाई रीड-जॉन पर अरवापल्ली की हत्या का आरोप है. उसने पेंसिल्वेनिया से अरवापल्ली का पीछा किया, जहां उन्होंने पार्क्स कैसीनो में 10 हजार डॉलर जीते थे. वह 80 किलोमीटर तक अरवापल्ली का पीछा करते हुए उनके घर प्लेन्सबोरो, न्यू जर्सी तक गया. अरवापल्ली के घर में दाखिल होते ही वह पीछे के दरवाजे से अंदर घुसा और उन पर फायरिंग कर दी. अरवापल्ली को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी जेकाई रीड-जॉन को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया है. मिडलसेक्स काउंटी अभियोजक के कार्यालय के अनुसार, रीड-जॉन अरावपल्ली को निजी तौर पर नहीं जानता था. उसने मर्डर के दिन उनका कार से पीछा किया था.

 

Advertisement
Advertisement