scorecardresearch
 

भारतीय मूल के शोधकर्ता ने इबोला से निपटने के लिए परीक्षण में की मदद

भारतीय मूल के एक शोधकर्ता मनोज गंभीर ने इबोला से निपटने के लिए बनाई गई वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में मदद की. अगर ये वैक्सीन असरदार रही तो इसके ज़रिए जानलेवा संक्रमण को रोका जा सकेगा.

Advertisement
X

भारतीय मूल के एक शोधकर्ता मनोज गंभीर ने इबोला से निपटने के लिए बनाई गई वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में मदद की. अगर ये वैक्सीन असरदार रही तो इसके ज़रिए जानलेवा संक्रमण को रोका जा सकेगा.

Advertisement

मोनाश विश्वविद्यालय के एपिडेम्योलॉजी एंड प्रिवेंटिव मेडिसिन के विभाग में एसोसियट प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत मनोज गंभीर इबोला पर शोध कर रही टीम का हिस्सा हैं.

सुरक्षित और असरदार टीके की मदद से पश्चिम अफ्रीकी देशों में फैले इबोला संक्रमण की रोकथाम में मदद मिलेगी.

ये परीक्षण अभी पश्चिम अफ्रीकी देश सियरा लियोन में ही किए जा रहे हैं इसके बाद संक्रमण की मार झेल रहे अन्य देशों जैसे गिनी और लाइबेरिया में भी इनका परीक्षण किया जाएगा.

ये परीक्षण टैक्सस विश्वविद्यालय के नेतृत्व में और अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के सहयोग से किया जा रहा है.

मनोज गंभीर ने कहा कि 'मुझे गर्व है कि हमें (सीडीसी) के साथ इतने करीब से काम करना का मौका मिला. हम आशा करते हैं कि हम इस संस्था के लिए लाभकारी रहेंगे.'

Advertisement

इबोला संक्रमण से अबतक 10,000 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि इससे बचने के लिए असरदार टीके की खोज जारी है.

Advertisement
Advertisement