ब्रिटेन की सरकार ने भारतीय मूल के डॉ. समीर शाह का नाम बीबीसी के नए प्रमुख के लिए तय किया है. 40 साल से अधिक समय तक प्रसारण के क्षेत्र में में काम कर चुके भारतीय मूल के मीडिया कार्यकारी डॉ. समीर शाह को ऋषि सुनक सरकार ने पद संभालने के लिए पसंदीदा उम्मीदवार घोषित किया गया है.
71 साल के समीर शाह को टेलीविजन और विरासत की सेवाओं के लिए 2019 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा सीबीई से सम्मानित किया गया था. शाह रिचर्ड शार्प की जगह लेंगे जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ बातचीत लीक होने और मामले में जांच बैठाये जाने के बाद इस्तीफा देना पड़ा था.
40 साल के अनुभव से लैस हैं शाह
औपचारिक रूप से शाह की नियुक्ति से पहले ‘हाउस ऑफ कॉमन’ मीडिया कचलर, ‘मीडिया और स्पोर्ट्स सिलेक्ट कमेटी’ के ‘क्रॉस-पार्टी’ (सर्वदलीय संसदीय समूह, जो आधिकारिक रूप से संसद का हिस्सा नहीं है) के सांसद उनसे बातचीत करेंगे और आवश्यक सवाल पूछेंगे. यूके की संस्कृति सचिव लुसी फ्रेज़र ने बुधवार को नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार चयन की पुष्टि करते हुए कहा, 'टीवी प्रोडक्शन और पत्रकारिता में 40 साल से अधिक के करियर वाले डॉ. शाह के पास बीबीसी अध्यक्ष के पद पर काबिज होने के सभी अनुभव हैं.'
उन्होंने कहा, ‘तेजी से बदलते मीडिया परिदृश्य में बीबीसी को सफल बनाने के लिए उनकी (शाह) महत्वाकांक्षा बिल्कुल स्पष्ट है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह बीबीसी को भविष्य की चुनौतियों से उबारने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे.'
शाह ने कहा, ‘इसमें कोई दो राय नहीं कि बीबीसी वैश्विक संस्कृति में हमारे सबसे अहम योगदानों में से एक है. मै अगर अपने कौशल, अनुभव और सार्वजनिक सेवा प्रसारण की समझ के दम पर इस संगठन को आने वाली विविध चुनौतियों के लिए तैयार कर पाया तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी.’
कौन हैं शाह
औरंगाबाद में जन्मे शाह 1960 में इंग्लैंड आए और इससे पहले बीबीसी में सामयिकी और राजनीतिक कार्यक्रमों के प्रमुख के रूप में काम किया.एक स्वतंत्र टेलीविजन और रेडियो प्रोडक्शन कंपनी जुनिपर के सीईओ और मालिक, शाह ने 2007 और 2010 के बीच बीबीसी के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम किया है. इसके अलावा, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एक नस्लीय विषयों से संबंधित विशेषज्ञ हैं, जिन्होंने 2021 में सरकार की नस्लीय और जातीय असमानता आयोग की रिपोर्ट का सह-लेखन किया.
बीबीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम इस घोषणा का स्वागत करते हैं कि समीर शाह को बीबीसी अध्यक्ष की भूमिका निभाने के लिए सरकार के पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में चुना गया है और औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड में उनके शामिल होने की उम्मीद है.'
शाह के चयन को बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि अब बीबीसी में शीर्ष पर एक पत्रकार होगा। बीबीसी स्वतंत्र संस्था है, लेकिन इसके अध्यक्ष की नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है.