scorecardresearch
 

US: ऑनलाइन गेम खेल रहा था...तभी दोस्तों को सुनाई दी चीखें, भारतीय मूल के छात्र की हॉस्टल में हत्या

अमेरिका की Purdue University में एक भारतीय मूल के छात्र की हत्या कर दी गई. वह हॉस्टल में अपने रूम में मृत मिला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं. पुलिस ने उसके रूममेट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं इस हत्या को लेकर छात्रों में गुस्सा है. वह अपने दोस्त के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
X
Purdue University में जेटा साइंस विषय से ग्रेजुएशन कर रहा था मनीष (फाइल फोटो)
Purdue University में जेटा साइंस विषय से ग्रेजुएशन कर रहा था मनीष (फाइल फोटो)

अमेरिका के इंडियाना राज्य में भारतीय मूल के छात्र की कॉलेज के हॉस्टल में हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मारे गए 20 वर्षीय छात्र की पहचान वरुण मनीष छेड़ा के रूप के रूप में की है. छात्र Purdue University में ग्रेजुएशन का छात्र था जो डेटा साइंस की पढ़ाई कर रहा था.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि कोरियाई मूल के उसके रूममेट को प्रारंभिक जांच के बाद हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने बुधवार को कहा कि कॉलेज परिसर के पश्चिमी छोर में बने McCutcheon Hall में छात्र को मृत पाया था. पुलिस ने बताया कि छात्र का रूममेट (22 वर्षीय) जी मिन जिमी शा साइबर सिक्योरिटी विषय का छात्र है. उसी ने पुलिस को फोन कर उनकी मौत की सूचना दी थी. 

पोस्टमॉर्टम में छात्र के शरीर पर गहरे घाव मिले हैं. उस पर कई बार हमला किया गया था, इससे लगता है कि हत्या के इरादे से उस पर वार किया गया था. फॉक्स न्यूज के अनुसार, Purdue University के पुलिस प्रमुख लेस्ली विएटे ने मीडिया को बताया कि हत्या के पीछे को खास मकसद नहीं था.

Advertisement

छात्र के रूममेट जी मिन जिमी शा को पुलिस ने हिरासत में लिया

वारदात की रात दोस्तों के साथ खेला था ऑनलाइन गेम

वरुण के बचपन के दोस्त अरुणभ सिन्हा ने ‘एनबीसी न्यूज’ को बताया कि वरुण मंगलवार रात अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन गेम खेल रहा था, तभी उन्हें कॉल पर अचानक चीख की आवाज सुनाई दी, लेकिन समझ नहीं पाए कि वहां हुआ क्या है. जब वह बुधवार सुबह जब वे उठे, तो उन्हें वरुण की मौत की खबर पता चली.

यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया

हत्या के विरोध में छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च

वरुण मनीष छेड़ा की हत्या को बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों  कैंपस में जमा होकर हत्यारे को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने कैंडल मार्च भी निकाला. उन्होंने अपने दोस्त के लिए इंसाफ की मांग की.

Advertisement
Advertisement