scorecardresearch
 

20 साल के भारतीय-अमेरिकी छात्र की हत्या, हॉस्टल में साथ रहने वाला रूममेट गिरफ्तार

अमेरिका के इंडियाना स्टेट में भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र की मौत हो गई है. 20 वर्षीय वरुण मनीष छेड़ा की हत्या होने का संदेह है. इसके चलते स्थानीय पुलिस ने हॉस्टल में उसके साथ रहने वाले कोरियाई रूममेट को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
भारतीय अमेरिकी छात्र वरुण मनीष छेड़ा (फाइल फोटो)
भारतीय अमेरिकी छात्र वरुण मनीष छेड़ा (फाइल फोटो)

अमेरिका के इंडियाना स्टेट में भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र की मौत हो गई है. वह परड्यू यूनिवर्सिटी का छात्र था. 20 साल के वरुण मनीष छेड़ा की मौत के बारे में पुलिस को हत्या होने का संदेह है. इस संबंध में पुलिस ने हॉस्टल में उसके साथ रहने वाले कोरियाई रूममेट को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के आरंभिक आरोप के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी थी कि वरुण का शव यूनिवर्सिटी कैंपस के पश्चिमी छोर पर मौजूद मैकक्चेऑन हॉल में मिला. उसके रूममेट की पहचान जी मिन 'जिम्मी' शा के तौर पर की गई है. उसकी उम्र 22 साल है. वह साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई कर रहा है और कोरिया से एक इंटरनेशनल स्टूडेंट के तौर पर यहां आया है.

जिम्मी ने ही पुलिस को बुधवार को कॉल किया था और वरुण की मौत की सूचना दी थी. उसने 911 पर कॉल किया था और इसके कुछ देर बाद ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. बाद में पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई.

पुलिस ने बताया कि ऑटोप्सी की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक वरुण की मौत का कारण किसी नुकीली वस्तु से उस पर हमला करना और उससे बने घाव हैं. फॉक्स न्यूज की खबर के मुताबिक परड्यू यूनिवर्सिटी के पुलिस चीफ लीजली विएट का कहना है कि वरुण पर किया गया हमला 'बिना उकसावे' और 'नशे की हालत' में किया प्रतीत होता है.

Advertisement

वरुण के बचपन के एक दोस्त ने एनबीसी न्यूज को बताया कि मंगलवार रात को वो दोस्तों के साथ ऑनलाइन गेम खेल रहा और बातचीत कर रहा था. तभी अचानक उन्हें कॉल पर चीखने और चिल्लाने की आवाज आने लगी. 

यूनिवर्सटी के प्रेसिडेंट मिच डैनियल का कहना है कि वरुण की मौत एक दुखद घटना है.

Advertisement
Advertisement