रविवार को ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय पादरी नस्लभेद का शिकार हुआ. मेलबर्न चर्च में पादरी 48 वर्षीय रेव टॉमी कैलाथूर मैथ्यू पर रविवार को 72 वर्षीय व्यक्ति ने हमला किया. पादरी रविवार को चर्च को संबोधित करने जा रहे थे.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्यक्ति के द्वारा पादरी पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि वह भारतीय मूल का था, उसे लगा कि वह या तो वह हिंदू हैं या मुस्लिम. इसी कारण उन पर हमला किया गया.
रविवार को 11वें इटालियन भाषा के संबोधन में जाने से पहले पादरी की गर्दन पर वार किया गया, पादरी टॉमी को अभी अस्पताल में भर्ती किया गया है. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों में भारतीयों पर हमलों में बढ़ोतरी हुई है.