scorecardresearch
 

ब्रिटेन में नाबालिग के बलात्कार मामले में भारतीय को सजा

ब्रिटेन में 12 साल की एक लड़की के बलात्कार के मामले में भारतीय मूल के 29 वर्षीय व्यक्ति सहित दो लोगों को 10 साल तक के कारावास की सजा सुनाई गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ब्रिटेन में 12 साल की एक लड़की के बलात्कार के मामले में भारतीय मूल के 29 वर्षीय व्यक्ति सहित दो लोगों को 10 साल तक के कारावास की सजा सुनाई गई.

Advertisement

पिछले साल एक अक्टूबर को लिसेस्टर के एक जंगली इलाके में लड़की के बलात्कार मामले में विनायक रामा और रेनाल्ड कार्वाल्हो को जेल की सजा सुनाई गई.

‘लिसेस्टर मर्करी’ ने खबर दी कि इस मामले में रामा को 10 साल और छह महीने तथा कार्वाल्हो को आठ साल और तीन महीने के कारावास की सजा हुई. रामा ने लड़की को अपनी कार में बैठने के लिए राजी किया और फिर उसने ड्राइवर कार्वाल्हो के साथ मिलकर सुनसान जंगली इलाके में लड़की से बलात्कार किया था.

Advertisement
Advertisement