scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया: कार दुर्घटना में भारतीय छात्र की मौत, आठ महीने पहले ही गया था कैनबरा

यह घटना बीते हफ्ते कैनबरा में विलियम हॉवेल ड्राइव पर सुबह सात बजे के आसपास हुई. 21 साल का कुणाल चोपड़ा अपनी हुंडई गेट्ज कार से काम से लौट रहा था कि ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. शुरुआती जांच में पता चला कि चोपड़ा की कार सड़क के गलत तरफ चली गई, जहां से एक ट्रक आ रहा था. कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलिया में कार दुर्घटना में भारतीय छात्र की मौत (Photo: IANS)
ऑस्ट्रेलिया में कार दुर्घटना में भारतीय छात्र की मौत (Photo: IANS)

ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में भयानक कार हादसे में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला 21 साल का यह छात्र आठ महीने पहले ही कैनबरा गया था. 

Advertisement

यह घटना बीते हफ्ते कैनबरा में विलियम हॉवेल ड्राइव पर सुबह सात बजे के आसपास हुई. 21 साल का कुणाल चोपड़ा अपनी हुंडई गेट्ज कार से काम से लौट रहा था कि ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. 

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक के ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जांच की गई कि कहीं वह शराब पीकर ट्रक तो नहीं चला रहा था. इस दुर्घटना के बाद विलियम हॉवेल ड्राइव को कई घंटों के लिए बंद कर दिया गया था.

कैनबरा का भारतीय समुदाय सदमे में

शुरुआती जांच में पता चला कि चोपड़ा की कार सड़क के गलत तरफ चली गई, जहां से एक ट्रक आ रहा था. कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई. कैनबरा में कुणाल के साथ रहने वाले उसके चचेरे भाई हनी मल्होत्रा ने बताया कि हम सभी सदमे में है. परिवार पूरी तरह से टूट गया है. 

Advertisement

मल्होत्रा ने बताया कि वह कुणाल के शव को भारत भेजने की तैयारी कर रहे हैं. कैनबरा में भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि इस घटना से कैनबरा का भारतीय समुदाय सदमें में है.

उन्होंने बताया कि हम मृतक के परिवार के संपर्क में है. इसके साथ ही इंडियन हाई कमिशन के संपर्क में भी है. 

Advertisement
Advertisement