scorecardresearch
 

US: फ्लोरिडा में भारतीय छात्र की मौत, जेट स्की की जोरदार टक्कर में गई जान

जान गंवाने वाले वेंकटरमन की कुछ दिनों बाद मई में ही पढ़ाई पूरी होने वाली थी. वह इंडियाना यूनिवर्सिटी-पर्ड्यू यूनिवर्सिटी इंडियानापोलिस (IUPUI) से मास्टर्स कर रहे थे. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
X
Indian student dies in Florida
Indian student dies in Florida

अमेरिका में पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र की बीते शनिवार को एक जोरदार टक्कर में मौत हो गई थी. तेलंगाना के रहने वाले 27 वर्षीय वेंकटरमन पित्तला की अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में एक जेट स्की एक्सीडेंट में मौत हो गई. वह इंडियाना यूनिवर्सिटी-पर्ड्यू यूनिवर्सिटी इंडियानापोलिस (IUPUI) से मास्टर्स कर रहे थे.

Advertisement

अस्थियां घर भेजने के लिए जुटाया जा रहा फंड

उनकी अस्थियां वापस तेलंगाना भेजने के लिए फंड की खातिर बनाए गए पेज, GoFundMe (गो फंड मी) के अनुसार, यह हादसा 9 मार्च को हुआ था. आगामी मई में वेंकटरमन ग्रेजुएट होने वाले थे. पेज पर मौजूद जानकारी के अनुसार, 'दो जेट स्की की टक्कर में उनकी मौत हो गई.' 

वॉटरपार्क के पास हुई टक्कर

मियामी के WPLG Local 10 न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यह एक्सीडेंट द्वीपीय शहर की वेस्ट (Key West) के एक वॉटरपार्क के पास हुआ. रिपोर्ट में फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन कमीशन के हवाले से कहा गया है कि मृतक छात्र टक्कर में शामिल एक जेट स्की चला रहा था.

कमीशन ने किसी गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी और बताया कि टक्कर में दूसरा युवक घायल नहीं हुआ है. 9 मार्च को जान गंवाने वाले वेंकटरमन की कुछ दिनों बाद मई में ही पढ़ाई पूरी होने वाली थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement