scorecardresearch
 

America में Indian Student की खौफनाक हत्या का Video, किए 50 वार, जिस पर दया की उसने ही ले ली जान

Indian student killed in us: अमेरिका से एमबीए की पढ़ाई करने गए एक भारतीय छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई. एक बेघर नशेड़ी ने भारतीय छात्र के सिर पर हथौड़ा मार मारकर उसका मर्डर कर दिया.

Advertisement
X
अमेरिका में एमबीए की पढ़ाई करने गया छात्र विवेक सैनी और स्टोर पर हत्या को अंजाम देता आरोपी.
अमेरिका में एमबीए की पढ़ाई करने गया छात्र विवेक सैनी और स्टोर पर हत्या को अंजाम देता आरोपी.

अमेरिका में भारतीय छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई. भारतीय छात्र जिस बेघर नशेड़ी की मदद करता रहा, उसने ही हथौड़े से 50 वार कर उसकी जान ले ली. घटना अमेरिका के जॉर्जिया राज्य के लिथोनिया शहर की है. हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले विवेक सैनी (25) ने लिथोनिया से MBA किया था. वह एक स्टोर पर पार्ट टाइम जॉब भी करता था. विवेक ने दो साल पहले ही बीटेक पूरा किया था. आगे की पढ़ाई के लिए वह अमेरिका चला गया था, जहां उसने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की थी.

Advertisement

जिस स्टोर पर विवेक काम करता था, उसके सामने काफी दिनों से जुलियन फॉकनर नाम के एक नशेड़ी ने डेरा डाल रखा था. फॉकनर बेघर था, इसलिए तरस खाते हुए पिछले 3-4 दिनों से विवेक उसे चिप्स, कोक और पानी फ्री में दे रहा था. इतना ही नहीं विवेक ने नशेड़ी फॉकनर को ठंड से बचने के लिए एक जैकेट भी दी थी.

देखिए हत्या का खौफनाक Video

डेड बॉडी के ऊपर खड़ा मिला कातिल

तीन-चार दिन बीतने के बाद भी जुलियन फॉकनर रोज विवेक से फ्री में सामान देने की मांग कर रहा था. विवेक उसे कई बार मना कर चुका था. 16 जनवरी को एक बार फिर फॉकनर ने विवेक से फ्री में सामान देने के लिए कहा. बार-बार परेशान करने पर विवेक ने फॉकनर को वहां से चले जाने के लिए कहा. विवेक ने फॉकनर से कहा कि अगर वह नहीं जाएगा तो उसे पुलिस को बुलाना पड़ेगा. इस पर बौखलाए फॉकनर ने घात लगाकर विवेक पर हमला कर दिया और हथौड़े से उसके सिर पर 50 बार वार किया. विवेक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो फॉकनर विवेक की डेड बॉडी के ऊपर ही खड़ा था.

Advertisement

भारत वापस लाया जा रहा पार्थिव शरीर

भारतीय छात्र के साथ हुई दर्दनाक वारदात के बाद भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जाहिर किया है. दूतावास की तरफ से कहा गया है कि अमेरिकी अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. विवेक सैनी के परिवार से बात की गई है. उसका पार्थिव शरीर भारत वापस भेजने में दूतावास सहायता मुहैया करा रहा है. दूतावास लगातार परिवार के साथ संपर्क में है.

Live TV

Advertisement
Advertisement