आस्ट्रेलिया में जब आईटी सलाहकार प्रभा अरुण कुमार की चाकू घोंपकर हत्या की गई थी, तब वह फोन पर बंगलुरु में अपने पति से बात कर रही थीं. परिवार वालों ने बताया कि उसने आखिरी बार फोन पर बताया था कि कोई उसका पीछा कर रहा है.
विदेश मंत्रालय ने मामले में नजर बनाई हुई है. प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट कर मामले पर कार्रवाई और परिवार वालों को मदद पहुंचाने की जानकारी दी.
R Consul General providing all assistance to Mr Arun Kumar who reached Sydney yesterday. Minister @SushmaSwaraj monitoring followup.
— Syed Akbaruddin (@MEAIndia) March 9, 2015
सिडनी के वेस्टमीड में रविवार को प्रभा अरुण साथ यह वारदात हुई. वह अपने घर से महज 300 मीटर दूर एक पार्क में जा रही थीं. प्रभा अरुण कुमार के भतीजे त्रिजेश जयचंद्र ने कहा, 'मेरे फूफाजी ने बुआ से जो अंतिम बात सुनी, तब तक उन्हें चाकू मार दिया गया. बुआ अपने ऑफिस से छुट्टी के बाद फूफाजी से बात करती थीं. भारतीय समयानुसार करीब शाम तीन बजे यह बात हुई.'
India's Consul General pursuing issue of Mrs Prabha Arun Kumar's sad death with New South Wales Premier @mikebairdMP pic.twitter.com/T1Sej9qbFh
— Syed Akbaruddin (@MEAIndia) March 9, 2015
जयचंद्र ने कहा, 'शाम को करीब साढ़े छह बजे उनके ऑफिस से किसी ने हमें फोन किया कि वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन बाद में हमें उनके भाई शंकर (जो पर्थ में रहते हैं) ने बताया कि वह नहीं बचीं.' उन्होंने कहा, 'मेरे फूफाजी रात में 12 बजकर 20 मिनट की उड़ान से अकेले आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए, क्योंकि परिवार में केवल वहीं प्रासंगिक वीजा वाले हैं. उनकी नौ साल की बेटी हमारे साथ है और उसे पता भी नहीं कि उसकी मां के साथ क्या हुआ. हम उम्मीद कर रहे थे कि बुआ अप्रैल के पहले सप्ताह में लौट आएंगी.'
जयचंद्र ने कहा, 'हमें सुबह सूचना मिली कि पोस्टमार्टम चल रहा है. हमें यह भी बताया गया कि मेरे फूफा और मेरी बुआ के भाई शंकर को अस्पताल में जाकर बुआ का शव देखने के लिए कल सुबह का वक्त दिया गया है.' इस बीच प्रभा के नियोक्ता माइंडट्री ने एक बयान में इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और स्तब्धकारी बताया है.
इनपुट: भाषा