एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है. ब्रिटेन में रहने वाली दो महिलाओं ने एक भारतीय महिला को गुलाम बनाकर अपने घर में बंद कर दिया और उससे एक दिन में 16-16 घंटे तक काम करवाया.
दर्द की दास्तां यही पर खत्म नहीं हुई. दोषी महिलाओं के एक दोस्त ने 39 वर्षीय पीड़ित महिला का बलात्कार भी किया. यही नहीं पेशे से कसाई एनकार्ता बालापोवी नाम के इस 54 वर्षीय शख्स ने अपनी पत्नी की पीठ पीछे पीड़ित महिला को अपने साथ हमबिस्तर होने पर भी मजबूर किया. इन तीनों दोषियों को कोर्ट ने सजा सुनाई है.
इन तीनों को सजा सुनाने के दौरान कोर्ट को पता चला कि बालापोवी महिला से खाना बनवाने के साथ ही अपना सारा काम भी करवाता था. बालापोवी ने महिला को नग्न होकर डांस करने और कामोत्तेजक क्रियाएं करने पर भी मजबूर किया. जब महिला इसका विरोध करती थी तो उसका पासपोर्ट जला देने की धमकी दी जाती थी.
भारतीय महिला अनपढ़ है और वह ब्रिटेन में नैनी का काम करने गई थी. महिला का भारत में रहने वाला परिवार काफी गरीब है. महिला को उम्मीद थी कि वह लंदन में काम करके अपने परिवार की गरीबी कुछ कम कर सकती थी. लेकिन यहां उसे शमीना यूसुफ और शशि ओबरॉय ने बंधक बना लिया. जब भी वह बच निकलने की कोशिश करती उसे जलाया जाता. यही नहीं उसे सुई चुभोई जाती और चाकू से उसका गला रेतने की धमकी भी दी जाती.
कोर्ट में दिए बयान में पीड़ित महिला ने कहा, 'उन्होंने (दोषियों) मेरी जिंदगी को नरक बना दिया. मैं लंबे समय तक डिप्रेशन में रही और रातों को सो नहीं पाई. मुझे रात में सोने के लिए दवाइयों का सहारा लेना पड़ता था. इन लोगों ने मेरे साथ इतना बुरा बर्ताव किया है कि मुझे लगता है कि ये वापस आ जाएंगे.'