scorecardresearch
 

जर्मनी: एयरपोर्ट पर भारतीय महिला से कपड़े उतारने को कहा, सुषमा ने मांगी रिपोर्ट

महिला लिखा है, हम अपनी चार साल की बेटी के साथ भारत से फ्रैंकफर्ट होते हुए आईलैंड जा रहे थे. तभी मुझे अचानक इस जांच के लिए बुलाया गया, और कुछ नहीं कहा गया.

Advertisement
X
फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट
फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट

Advertisement

जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर एक भारतीय महिला की कथित रूप से जामा-तलाशी के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संबंधित भारतीय वाणिज्यदूत से रिपोर्ट मांगी है. महिला श्रुति बासप्पा के फेसबुक पोस्ट के आधार पर इस संबंध में खबरें दिखाए जाने के बाद सुषमा ने रिपोर्ट मांगी. महिला ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया है कि 29 मार्च को बंगलुरु से आईलैंड जाने के दौरान उसकी जामा-तलाशी ली गई.

महिला लिखा है, हम अपनी चार साल की बेटी के साथ भारत से फ्रैंकफर्ट होते हुए आईलैंड जा रहे थे. तभी मुझे अचानक इस जांच के लिए बुलाया गया, और कुछ नहीं कहा गया. मुझे एक कमरे में ले जाया गया, जहां मुझसे अपने कपड़े ऊपर उठाने या उतारने को कहा गया ताकि यह जांच की जा सके कि मैंने कपड़ों के भीतर कुछ छुपाया तो नहीं है.

Advertisement

उसने आरोप लगाया है कि मैं हमेशा ही इन औचक जांच के लिए चुनी जाती हूं. जामा-तलाशी, सामान की जांच, कमरे में ले जाकर जामा-तलाशी. हां-हां यह औचक होता है. इसका हमारे मेरे अश्वेत होने से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन यह हर बार होता है. हर बार.

Advertisement
Advertisement