अफगानिस्तान में भारतीय महिला का अपहरण कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय महिला जूडिथ डिसूजा का अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपहरण किया गया है. घटना की सूचना मिलने के साथ ही विदेश मंत्रालय हरकत में आ गया है. विदेशी मंत्री सुषमा खुद मामले की देखरेख कर रही हैं.
I have spoken to the sister of Judith D' Souza. We will spare no efforts to rescue her. @VohraManpreet
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 10, 2016
She is your sister and India's daughter. We are doing everything to rescue her. Pl take care of your sick father. https://t.co/WsYdLyMIbE
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 10, 2016
फिलहाल महिला के मोबाइल को ट्रेस कर उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. खबरों के मुताबिक अपहरण के कुछ देर बाद तक महिला का फोन ऑन था. महिला की मां ने सरकार से बेटी को वापस लाने की मांग की है.
Just want Govt to bring my daughter back safely: Mother of Judith D' Souza(Indian abducted in Kabul) pic.twitter.com/5Ut3JywcPl
— ANI (@ANI_news) June 10, 2016
भारत सरकार कोलकाता में रह रहे मिस डिसूजा के परिवार के संपर्क में है. दूसरी ओर भारतीय दूतावास भी अफगानिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है. अफगानिस्तान पूरी तरह से कोशिश कर है कि मिस डिसूजा को जल्द से जल्द सुरक्षित रिहा करवा लिया जाए. खबरों के मुताबिक महिला एक एनजीओ में काम करती थीं.