भारत ने पेरिस में अपने सभी नागरिकों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर यात्रा करते समय सतर्कता बरतने को कहा है. गत 13 नवंबर की रात को शहर पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद यह परामर्श जारी किया गया है.
भारतीय दूतावास ने दिया सुरक्षा परामर्श
पेरिस में भारतीय दूतावास ने एक सुरक्षा परामर्श में अपने नागरिकों को फ्रांस के गृह मंत्रालय और वहां की पुलिस द्वारा जारी सलाह पर भी नजर रखने को कहा है.
इसमें कहा गया है, ‘ फ्रांस की यात्रा करने वाले लोगों को अपनी संबंधित एयरलाइन्स-ट्रेवल एजेंसियों के साथ संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है. फ्रांस के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी यात्रा सूचना के अनुसार सीमा पर जांच शुरू की जा रही है. हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों के मार्ग चालू रहेंगे.’
किसी भारतीय के प्रभावित होने की खबर नहीं
परामर्श में दूतावास द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं और कहा गया है, ‘ दूतावास के पास उपलब्ध ताजा जानकारी के मुताबिक आतंकवादी घटनाओं में किसी भारतीय के प्रभावित होने की कोई खबर नहीं है.’
इनपुट- भाषा