scorecardresearch
 

दुबई में दिवाली पर जमकर सोने की खरीदारी कर रहे हैं भारतीय

दिवाली के मौके पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बसे भारतीय जमकर खरीदारी कर रहे हैं. महिलाओं की निगाहें सोने पर है और यहां के गोल्ड सूक में भारतीयों की भीड़ देखी जा रही है. खाड़ी के समाचार पत्र गल्फ न्यूज ने यह खबर दी है.

Advertisement
X
पारंपरिक सोने के बाजार को गोल्ड सूक कहते हैं
पारंपरिक सोने के बाजार को गोल्ड सूक कहते हैं

दिवाली के मौके पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बसे भारतीय जमकर खरीदारी कर रहे हैं. महिलाओं की निगाहें सोने पर है और यहां के गोल्ड सूक में भारतीयों की भीड़ देखी जा रही है. खाड़ी के समाचार पत्र गल्फ न्यूज ने यह खबर दी है.

Advertisement

पत्र के अनुसार धनतेरस के दिन सुबह से ही माल और गोल्ड सूक में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ज्यादातर ज्वेलरी खरीदने आई हुई थीं. उनमें से धनी महिलाएं हीरे के जेवर भी खरीद रही थीं. बरदुबई की गलियों में सुनारों की दुकानों और डेरा के बड़े गोल्ड सूक में भी अच्छी बिक्री हो रही थी.

इस बार सोने की कीमतों में भारी गिरावट के कारण खरीदारी खूब हो रही है. अभी 22 कैरट सोना वहां 136 दिरहम (लगभग 2265 रुपये) प्रति ग्राम के भाव है जबकि छह महीने पहले यह 165 दिरहम (2749 रुपये) प्रति ग्राम के भाव था. यह रेट महिलाओं को आकर्षित कर रहा है.

ज्वेलर भी ग्राहकों की मांग से खुश हैं. एक ज्वेलर ने कहा कि इस बार सोने के भाव पिछले बार की तुलना में 20 फीसदी कम है और इसका असर ग्राहकों पर पड़ रहा है. उसने बताया कि एक हफ्ते से ग्राहक आ रहे थे लेकिन धनतेरस के दिन तो खूब भीड़ हुई है.

Advertisement

एक अन्य ज्वेलर ने बताया कि परंपरागत गहनों की बजाय महिला ग्राहक मॉडर्न गहने खरीद रही हैं जिन्हें किसी भी ड्रेस के साथ पहना जा सके.

Advertisement
Advertisement