Indians in America: अमेरिका की सियासत में 1 नवंबर का दिन काफी अहम होने जा रहा है. वो इसलिए क्योंकि दो भारतवंशी अमेरिकी आमने-सामने होंगे.
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार विवेक रामास्वामी और डेमोक्रेटिक सांसद रो खन्ना के बीच डिबेट होनी है. दोनों के बीच ये डिबेट मैनचेस्टर के सेंट आंसलेम कॉलेज के न्यू हैम्पशायर इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स में होगी.
द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक रामास्वामी और रो खन्ना रूढ़िवादियों (कन्जर्वेटिव) और उदारवादियों (लिबरल्स) के बीच वैचारिक और राजनीतिक अंतर पर बहस करेंगे.
रामास्वामी के साथ डिबेट का आइडिया रो खन्ना ने सोशल मीडिया साइट X पर सुझाया था. इस पर जवाब देते हुए रामास्वामी ने खन्ना को 'सॉलिड ड्यूड' बताया था.
आप एक सॉलिड ड्यूड हैं
रामास्वामी ने लिखा था, 'आप एक सॉलिड ड्यूड हैं, जिनके साथ मेरी कई सारी असहमतियां हैं. और मुझे कुछ मुद्दों पर आपसे चर्चा करने में खुशी होगी. अगर आप इसे न्यू हैम्पशायर में करना चाहते हैं तो मैं तैयार हूं.'
क्लाइमेट चेंज और अबॉर्शन राइट्स जैसे कई सारे मुद्दों पर रामास्वामी और खन्ना अलग-अलग राय रखते हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, दोनों भारतवंशियों के बीच एक बड़ा वैचारिक मतभेद है.
हालांकि, पिछले महीने ही रो खन्ना ने अमेरिकी कांग्रेस में सुधार का एक प्रस्ताव रखा था. रामास्वामी ने इसका समर्थन किया था. इस साल जुलाई में खन्ना तब रामास्वामी के साथ खुलकर खड़े हो गए थे, जब एक टीवी एंकर ने उनके हिंदू होने पर लोगों से वोट न देने की अपील की थी.
कौन हैं रो खन्ना और विवेक रामास्वामी?
रो खन्ना चार बार से कैलिफोर्निया के सांसद हैं. उनके माता-पिता 1970 के दशक में अमेरिका चले गए थे. उनके दादा ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था. और कई बार जेल भी गए थे. रो खन्ना ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है.
वहीं, विवेक रामास्वामी रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं. 38 साल के रामास्वामी का जन्म ओहियो में हुआ था. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. बाद में येल यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की. रामास्वामी ने 2014 में रोइवंत साइंसेज नाम से अपनी बायोटेक कंपनी भी शुरू की थी.