scorecardresearch
 

अमेरिकी वीजा पाना होगा आसान, शुरू हुआ ये प्रोग्राम, भारतीयों को सबसे ज्यादा फायदा

अमेरिका की सरकार ने H-1B वीजा की रिन्युअल प्रक्रिया को आसान बना दिया है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस कार्यक्रम को शुरू कर दिया गया है. वीजा रिन्युअल के लिए ऑनलाइन एप्लाई किया जाएगा.

Advertisement
X
H-1B एक गैर-अप्रवासी वीजा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
H-1B एक गैर-अप्रवासी वीजा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका में काम कर रहे विदेशी नागरिकों के लिए आज से एक बड़ा प्रोग्राम शुरू होने जा रहा है. अमेरिका में आज से H-1B वीजा के डोमेस्टिक रिन्युअल के लिए पायलट प्रोग्राम शुरू हो रहा है. 

Advertisement

इस प्रोग्राम की घोषणा पिछले साल दिसंबर में हुई थी. उस वक्त वीजा सर्विसेस के लिए उप सहायक मंत्री जूली स्टफट ने बताया था कि इसका सबसे ज्यादा भारतीयों को होगा, क्योंकि अमेरिका में स्किल्ड वर्कर की सबसे बड़ी संख्या भारतीयों की है.

पिछले साल जून में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की स्टेट विजिट पर गए थे, तभी H-1B वीजा की रिन्यू प्रोसेस को आसान बनाने की प्रक्रिया पर काम चल रहा था. पीएम मोदी की यात्रा के समय ही इस प्रोग्राम की औपचारिक घोषणा भी की गई थी.

आज से जो वीजा रिन्युअल का पायलट प्रोग्राम शुरू हो रहा है, वो तीन महीने तक चलेगा. इस दौरान 20 हजार लोगों का वीजा रिन्यू किया जाएगा. 

किन नागरिकों का होगा वीजा रिन्यू?

अमेरिका स्थित भारत के कॉन्सुलेट से 1 फरवरी से 30 सितंबर 2021 और कनाडा के कॉन्सुलेट से 1 जनवरी 2020 से 1 अप्रैल 2023 के बीच जिन लोगों को H-1B वीजा जारी किया गया था, उनका ही वीजा रिन्यू होगा.

Advertisement

ऐसे विदेशी नागरिकों से नॉन-इमिग्रेंट वीजा इशुएंस फी भी नहीं ली जाएगी. इसके अलावा जिन लोगों ने पहले वीजा एप्लीकेशन के दौरान अगर अपने दसों फिंगरप्रिंट जमा करवाए होंगे, तो उन्हें इंटरव्यू से भी छूट मिलेगी. 

कब तक चलेगा ये प्रोग्राम?

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, वीजा रिन्युअल प्रोग्राम 29 जनवरी से 1 अप्रैल तक चलेगा. 

इस दौरान महज 20 हजार लोगों का ही वीजा रिन्यू होगा. अगर 1 अप्रैल से पहले ही 20 हजार आवेदन आ जाते हैं तो फिर इसे बंद कर दिया जाएगा. हर हफ्ते 4 हजार लोगों का वीजा रिन्यू होगा.

ऐप्लीकेंट्स 29 जनवरी, 5 फरवरी, 12 फरवरी, 19 फरवरी और 26 फरवरी को वीजा रिन्यू के लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं. अगर पहली बार आवेदन नहीं हो पाता है तो अगले हफ्ते फिर एप्लाई किया जा सकता है.

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

H-1B वीजा रिन्यू करवाने के लिए ऑनलाइन एप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट की वेबसाइट पर जाना होगा.

DS-160 बारकोड शीट के अलावा अमेरिका की वैध यात्रा के लिए जारी पासपोर्ट की कॉपी लगेगी. एप्लाई करने की तारीख से कम से कम 6 महीने तक इसकी वैलिडिटी होनी जरूरी है. पासपोर्ट में वीजा फॉइल प्लेसमेंट के लिए कम से कम दो पेज खाली होने चाहिए. 

Advertisement

DS-160 फॉर्म भर जाने के बाद 205 डॉलर की फीस लगेगी. ये न तो रिफंड होगी और न ही ट्रांसफर होगी. ये फीस ऑनलाइन पोर्टल से ही भरी जाएगी.

इन सबके अलावा एक फोटो, I-797 और I-94 फॉर्म की कॉपी के साथ-साथ अमेरिका आने और जाने का रिकॉर्ड भी देना होगा. 

कब तक रिन्यू होगा वीजा?

डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के मुताबिक, इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत सारी प्रोसेस होने के बाद वीजा रिन्यू होने में 6 से 8 हफ्ते का वक्त लगेगा. अगर किसी आवेदक को वीजा जल्दी रिन्यू करवाना है तो वो सामान्य प्रक्रिया के तहत एप्लाई कर सकता है.

क्या है H-1B वीजा?

H-1B वीजा गैर-अप्रवासी वीजा है. ये अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कामगारों को नियुक्त करने की मंजूरी देता है. जब भी कोई व्यक्ति अमेरिकी कंपनी में नौकरी करता है तो उसे H-1B वीजा जारी किया जाता है. 

अब तक ये होता था कि अगर किसी व्यक्ति का H-1B वीजा एक्सपायर हो गया है तो उसे रिन्यू करवाने के लिए दोबारा अपने देश लौटना पड़ता था. लेकिन अब रिन्यू प्रक्रिया के लिए स्वदेश नहीं आना पड़ेगा. अमेरिका में रहते हुए ही वीजा रिन्यू हो जाएगा.

H-1B वीजा की रिन्युअल प्रक्रिया को आसान बनाने से लगभग 10 लाख लोगों को फायदा होगा और इसमें बड़ी संख्या भारतीयों की होगी. अमेरिका में लाखों भारतीय काम कर रहे हैं. 2022 में अमेरिकी सरकार ने 4.42 लाख लोगों का H-1B जारी किया था. इनमें से 73 फीसदी भारतीय थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement