scorecardresearch
 

ट्रंप के भरोसेमंद, इन्वेस्टमेंट में आगे... वो भारतीय-अमेरिकी जिनकी PM मोदी ने की तारीफ

भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी बालाजी एस. श्रीनिवासन ने भारत में निवेश करने के फायदों के बारे में बताया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की. ऐसे में जानते हैं कि ये बालाजी श्रीनिवासन कौन हैं?

Advertisement
X
पीएम मोदी ने भारतीय मूल के अमेरिकी बालाजी श्रीनिवासन की तारीफ की है. (फाइल फोटो)
पीएम मोदी ने भारतीय मूल के अमेरिकी बालाजी श्रीनिवासन की तारीफ की है. (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय-अमेरिकी कारोबारी बालाजी एस. श्रीनिवासन की तारीफ की है. श्रीनिवासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारत में निवेश करने के फायदों के बारे में बताया था. इस पर पीएम मोदी ने श्रीनिवासन की तारीफ की.

Advertisement

दरअसल, श्रीनिवासन ने X पर पोस्ट किया था, 'अगर आप किसी स्टार्टअप को बढ़ते हुए देखते हैं तो क्या इसका मतलब ये है कि इसमें कोई खामी नहीं है? और ये दुनिया में सबसे अच्छा है? क्या आप इसे तुरंत इस्तेमाल करते हैं? नहीं, बिल्कुल नहीं. आप एक स्टार्टअप शुरू करते हैं. इसमें पैसा लगात हैं. इसके बारे में अपने दोस्तों से बात करते हैं. इसी तरह मैं भारत के बारे में सोचता हूं.'

श्रीनिवासन ने आगे लिखा था, 'इसलिए मैं भारत और भारतीयों में निवेश कर रहा हूं, क्योंकि मैं विकास की संभावनाएं देखता हूं, क्योंकि ये भारत के निर्माण में मदद करता है. और एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत दुनिया के लिए अच्छा है.'

श्रीनिवासन ने कई सारे तर्क भी दिए थे और भारत में निवेश करने के फायदे भी गिनाए थे. उनकी पोस्ट पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे अच्छा लगा कि आप आशावादी हैं. और जब इनोवेशन की बात आती है तो भारत के लोग ट्रेंडसेटर रहे हैं. हम अपने देश में निवेश करने के लिए सबका स्वागत करते हैं. भारत आपको निराश नहीं करेगा.'

Advertisement

कौन हैं बालाजी श्रीनिवासन?

भारतीय मूल के बालाजी श्रीनिवासन अमेरिका के जाने-माने इन्वेस्टर और एंटरप्रेन्योर हैं. श्रीनिवासन क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज Coinbase के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई टेक्नोलॉजी और क्रिप्टोकरंसी कंपनियों में अहम जिम्मेदारियां भी संभाली हैं.

बालाजी श्रीनिवासन ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई कंपनियां भी शुरू कीं. बाद में दूसरी कंपनियों ने उन्हें खरीद लिया. 

उन्होंने Earn.com शुरू की, जिसे बाद में Coinbase ने अधिग्रहित कर लिया. Counsyl को Myriad ने और Teleport को Topia ने अधिग्रहित कर लिया. उन्होंने Coin Center भी शुरू की है. 

उन्होंने ओएक दशक तक जीनोमिक्स (Genomics) के क्षेत्र में काम किया. पांच साल तक Counsyl में CTO रहे. ये कंपनी भी जीनोमिक्स पर काम करती है. इसके बाद वो 2012 में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आ गए.

लिख चुके हैं बेस्ट सेलिंग किताब

बालाजी श्रीनिवासन ने 'द नेटवर्क स्टेट' नाम से एक किताब भी लिखी है. ये दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में से एक है. इसमें उन्होंने 'नेटवर्क स्टेट' का कॉन्सेप्ट दिया था. इसमें उन्होंने बताया था कि कैसे आप कम्प्यूटर से एक देश शुरू कर सकते हैं, कैसे एक स्टेट को स्टार्टअप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और एक ऐसा राष्ट्र बना सकते हैं जो इंटरनेट से बाधित होने की बजाय इंटरनेट से बनता है.

Advertisement

ट्रंप के भी भरोसेमंद रहे हैं श्रीनिवासन

बालाजी श्रीनिवासन ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल और केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वो स्टेनफोर्ड में डिपार्टमेंट ऑफ स्टेटिस्टिक्स एंड कम्प्यूटर साइंस में लेक्चरर भी रहे हैं.

श्रीनिवासन पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी बहुत भरोसा करते थे. ट्रंप की सरकार में भी उन्हें 2017 में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. 

इसके अलावा श्रीनिवासन ने 2021 में नवल रविकांत के साथ मिलकर भारत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo में इन्वेस्ट किया था. Koo को ट्विटर (अब X) के जवाब में शुरू किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement