अमेरिका में एक और भारतवंशी महिला को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. भारतीय मूल की अमेरिकी मीरा जोशी को मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (एमटीए) के बोर्ड में शामिल किया गया है. न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने उन्हें नॉमिनेट किया है.
मीरा जोशी अटॉर्नी होने के साथ-साथ न्यूयॉर्क की डिप्टी मेयर भी हैं. मीरा जोशी जनवरी 2022 से डिप्टी मेयर हैं. वो अब न्यूयॉर्क सिटी में इन्फ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट और क्लाइमेट पोर्टफोलियो को संभालेंगी.
उनके अलावा एरिक एडम्स ने न्यूयॉर्क डिपार्टमेंट ऑफ सिटी प्लानिंग और सिटी प्लानिंग कमिशन के अध्यक्ष डैन गारोडनिक को भी नॉमिनेट किया है.
मीरा जोशी के पास पब्लिक ट्रांसपोर्ट में काम करने का लंबा अनुभव है. उन्हें न्यूयॉर्क सिटी में क्राउड मैनेजमेंट तैयार करने का श्रेय दिया जाता है.
मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि डिप्टी मेयर जोशी और डायरेक्टर गारोडनिक एमटीए के भविष्य को सुरक्षित करने और सभी न्यूयॉर्कवासियों को सुरक्षित और विश्वस्तरीय ट्रांसपोर्ट सिस्टम देने के लिए सही लोग हैं.
मीरा जोशी का कहना है कि न्यूयॉर्क सिटी को इसके पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम से ज्यादा और कोई चीज प्रभावित नहीं करती, ये रीढ़ की हड्डी है और सिटी की अर्थव्यवस्था इस पर टिकी है.
एरिक एडम्स के एडमिनिस्ट्रेशन में शामिल होने से पहले मीरा जोशी अमेरिका के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में फेडरल मोटर कैरियर सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन में शामिल थीं. उन्हें बाइडेन सरकार की ओर से अपॉइंट किया गया था. ये एजेंसी इंटरस्टेट ट्रकिंग को रेगुलेट करती है.
उस रोल में जोशी ने रोड सेफ्टी और ट्रक ड्राइवरों के काम करने की परिस्थितियों में सुधार लाने का काम किया था.