scorecardresearch
 

अमेरिका में बढ़ती भारतीयों की संख्या के बीच भारतवंशी महिला ने उठाई बड़ी मांग

जेनिफर के इस प्रस्ताव का एशियन अमेरिकन एंड पैसिफिक आइलैंडर (एएपीआई) समुदाय की अगुवाई में लगभग 50 संगठनों ने समर्थन किया है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर यह न्यूयॉर्क में अपनी तरह का पहला एशियाई कमिशन होगा, जो स्टेट गवर्मेंट और एशियाई मूल के अमेरिकी नागरिकों के बीच की दूरियों को कम करेगा.

Advertisement
X
जेनिफर राजकुमार
जेनिफर राजकुमार

अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली की सदस्य भारतीय मूल की जेनिफर राजकुमार (Jennifer Rajkumar) ने एशियाई समुदाय के लिए आयोग के गठन की मांग की है. इसे लेकर जेनिफर ने न्यूयॉर्क की गवर्नर को पत्र लिखा है. इस पत्र पर एशियाई मूल के 48 अमेरिकी संगठनों के हस्ताक्षर भी हैं.

Advertisement

न्यूयॉर्क स्टेट ऑफिस के लिए चुनी गईं पहली हिंदू अमेरिकी जेनिफर राजकुमार ने न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल को पत्र लिखकर प्रस्ताव रखा है कि वह अपनी तरह के पहले न्यूयॉर्क स्टेट एशियन कमिशन का गठन करे. 

जेनिफर के इस प्रस्ताव का एशियन अमेरिकन एंड पैसिफिक आइलैंडर (एएपीआई) समुदाय की अगुवाई में लगभग 50 संगठनों के गठबंधन ने समर्थन किया है. यह न्यूयॉर्क में अपनी तरह का पहला एशियाई कमिशन होगा, जो स्टेट गवर्मेंट और एशियाई मूल के अमेरिकी नागरिकों के बीच की दूरियों को कम करेगा.

अमेरिका में एशियाई कमिशन की जरूरत क्यों?

यह कमिशन अमेरिका में एशियाई समुदाय विशेष रूप से भारतीय मूल के नागरिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक कल्याण, शिक्षा से जुड़ी हुई नीतियों को तैयार करने का काम करेगा. यह प्रस्ताव ऐसे समय में पेश किया गया है, जब 72 फीसदी अमेरिकी समुदाय चाहता है कि सरकार एशियाई मूल के अमेरिकी नागरिकों के साथ बढ़ रही नस्लवाद की घटनाओं पर लगाम लगाए.

Advertisement

न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में पहली हिंदू अमेरिकी के साथ-साथ पहली दक्षिण एशियाई मूल की सदस्य बनने का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी जेनिफर ने अमेरिका में दक्षिण एशियाई समुदाय की चुनौतियों से निपटने के लिए यह प्रस्ताव पेश किया गया है. 

बता दें कि भारतवंशियों सहित दक्षिण एशियाई मूल के नागरिकों का समुदाय न्यूयॉर्क में तेजी से बढ़ रहा समुदाय है. इसमें सालाना आधार पर 40 फीसदी का इजाफा हुआ है. जेनिफर की इस चिट्ठी पर हस्ताक्षर करने वाले संगठनों में एशियन अमेरकिन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड, न्यूयॉर्क इमिग्रेशन कोलिशन, सखी फॉर साउथ एशियन वीमेन, छाया कम्युनिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, इंडिया सेंटर ऑफ वेस्टचेस्टर, अधिकार फॉर ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस, साउथ एशियन यूथ एक्शन, ए प्लेस फॉर किड्स एंड जाहाजी सिस्टर्स शामिल हैं.

कौन है जेनिफर राजकुमार?

जेनिफर राजकुमार न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में न्यूयॉर्क सिटी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वह सिटी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी रही हैं. साथ ही पब्लिक सर्विस के लिए काम भी कर चुकी हैं. वह जब बहुत छोटी थीं, उनके माता-पिता भारत से अमेरिका जाकर बस गए थे. जेनिफर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की छात्र रही हैं. वह लंबे समय से अप्रवासियों के लिए काम कर रही हैं. उन्हें दक्षिण एशियाई लोगों की मजबूत आवाज माना जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement