
अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों पार्टियों ने कमर कस ली है. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर दोनों ही पार्टियों के भीतर घमासान मचा हुआ है. इस बीच रिपब्लिकन पार्टी की ओर से रेस के दो मजबूत दावेदारों में शामिल भारतवंशी निक्की हेली और विवेक रामास्वामी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
रिपब्लिकन की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए अब इन दोनों भारतवंशियों के बीच लड़ाई नाटकीय मोड़ ले चुकी है. रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए बुधवार को हुई तीसरी डिबेट के दौरान निक्की हेली और रामास्वामी के बीच जमकर नोंक-झोंक हुई.
क्या है मामला?
रिपब्लिकन पार्टी की थर्ड डिबेट में रामास्वामी ने चीनी ऐप टिकटॉक पर बैन लगाने के बारे में सवाल पूछने पर हेली पर निशाना साधा था. रामास्वामी ने कहा था कि निक्की की बेटी अभी भी टिकटॉक का इस्तेमाल करती है. इस पर निक्की भड़क गईं और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए विवेक को चेतावनी तक दे डाली. निक्की ने कहा कि विवेक उनके परिवार को इस डिबेट से दूर रखें.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के पांच संभावित उम्मीदवारों के बीच कैलिफोर्निया में तीसरी डिबेट हुई. इस डिबेट का शीर्षक 'इजरायल, यूक्रेन, चीन और पार्टी का भविष्य' था.
38 साल के रामास्वामी ने हेली का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछली डिबेट में उन्होंने टिकटॉक ज्वॉइन करने को लेकर मेरा मजाक उड़ाया था जबकि उनकी खुद की बेटी लंबे समय से टिकटॉक का इस्तेमाल करती है. तो आपको दूसरों पर आरोप लगाने से पहले खुद के परिवार को देखना चाहिए.
इसके बाद हेली ने रामास्वामी पर भड़कते हुए कहा कि इस बहस में मेरी बेटी को मत घसीटो. हेली ने बाद में सोशल मीडिया पोस्ट कर रामास्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि विवेक, मैं हील्स पहनती हूं. इन्हें फैशन स्टेटमेंट मत समझना. ये हथियार हैं. बता दें कि इससे पहले भी हेली और रामास्वामी के बीच देश की विदेश नीति को लेकर जबरदस्त बहस हुई थी.
3 इंच हील्स पर गरमाई सियासत....
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के आधिकारिक उम्मीदवार बनने के लिए निक्की और रामास्वामी ने एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा दिया है. दोनों के बीच यह लड़ाई अब निजी हमलों तक पहुंच गई है. ऐसे में विवेक ने निक्की पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनाव हमें करना है कि क्या आपको एक बेहतरीन नेता चाहिए, जो सबसे पहले देशहित को आगे रखे या फिर आपको 3 इंच की हील्स में डिक चेनी (Dick Cheney) चाहिए.
बता दें कि डिक चेनी दरअसल पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे. उन्हें अपनी कुटिल नीतियों की वजह से बहुत शातिर समझा जाता था.
इस पर निक्की ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं पांच इंच की हील्स पहनती हूं. बता दें कि इस बहस में निक्की, रामास्वामी के अलावा फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस, न्यूजर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी और दक्षिण कैरोलिना के सीनेटर टिम स्कॉट ने हिस्सा लिया था. इस रेस में सबसे आगे चल रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस डिबेट में हिस्सा नहीं लिया.वह इससे पहले भी हुईं डिबेट से दूर रहे थे.
निक्की को नम्रता रंधावा बोल साधा था निशाना
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जो विवेक और निक्की हेली ने एक दूसरे पर निशाना साधा है. इससे पहले विवेक रामास्वामी ने अपनी वेबसाइट पर निक्की हेली के नाम का इस्तेमाल करने के बजाए नम्रता रंधावा लिखा था जिस पर निक्की ने इस हरकत को बचकाना बताया था. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों के बीच यह जुबानी जंग कहां तक जाकर रुकेगी.