scorecardresearch
 

UAE में हिंदुओं के इस काम की हो रही जमकर तारीफ, लोगों ने कहा- शुक्रिया, हम कभी नहीं भूलेंगे

यूएई में रहने वाले भारतीय हिंदू समुदाय ने दिवंगत शेख खलीफा के सम्मान में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया है. ये प्रार्थना सभा अबू धाबी में आयोजित की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिला और बच्चों ने भाग लिया. यूएई के लोग इसके लिए भारतीयों का आभार व्यक्त कर रहे हैं.

Advertisement
X
शेख खलीफा की याद में यूएई में हिंदू समुदाय ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया (Photo- File/Hassan Sajwani/Twitter)
शेख खलीफा की याद में यूएई में हिंदू समुदाय ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया (Photo- File/Hassan Sajwani/Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूएई के दुख में शामिल हुआ वहां का हिंदू समुदाय
  • अबू धाबी के मंदिर में किया प्रार्थना सभा का आयोजन
  • शेख खलीफा की याद में किया गया कीर्तन

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर भारत की तरफ से गहरा शोक जताया गया है. यूएई में रहने वाले भारतीय हिंदू समुदाय ने राष्ट्रपति की आत्मा की शांति के लिए अबू धाबी मंदिर में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जिसे लेकर यूएई के लोग भारतीयों का आभार व्यक्त कर रहे हैं. यूएई के जाने-माने अरबपति व्यापारी हसन साजवानी ने प्रार्थना सभा का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि उनके दिवंगत राष्ट्रपति के लिए भारतीयों के इस प्यार को वो कभी नहीं भूलेंगे.

Advertisement

ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए हसन साजवानी ने लिखा, 'हमारे दिवंगत पिता शेख खलीफा के सम्मान में अबू धाबी मंदिर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे हमारे हिंदू समुदाय का तहे दिल से आभार. इस प्रार्थना सभा में पूजा के लिए सैकड़ों लोग जमा हुए. हम इसे कभी नहीं भूलेंगे… धन्यवाद और भगवान आपका भला करे!'

प्रार्थना सभा में पुरुष, महिला और बच्चे, सभी शामिल दिख रहे हैं. भजन-कीर्तन के बाद शेख खलीफा की याद में स्वामी ब्रह्माबिहारी दास सभा में कह रहे हैं कि आज हम सभी एक ऐसे शख्स को ट्रिब्यूट देने के लिए जमा हुए हैं जिनका जीवन हमेशा प्रेरणादायी रहा है.

वो आगे कहते हैं कि शेख खलीफा ने इस देश का नेतृत्व किया और एक ऐसा देश बनाया जहां हम सब की जिंदगियां और ज्यादा बेहतर होती गईं. वो अक्सर कहा करते थे कि यूएई की सफलता का मानक उसके द्वारा दी जाने वाली सेवाएं या उत्पाद नहीं हैं बल्कि यहां के लोगों का जीवनस्तर और आपसी सौहार्द है.

Advertisement

हसन साजवानी ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने प्रार्थना सभा की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, 'अबू धाबी मंदिर में हमारे दिवंगत शेख खलीफा की याद में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान स्वामी ब्रह्मबिहारी दास की अच्छी बातों को सुना. शुक्रिया स्वामी जी.'

शेख खलीफा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जताया था शोक

73 वर्षीय यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा का निधन पिछले शुक्रवार को हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर दुनियाभर के नेताओं ने शोक संदेश भेजा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर एक ट्वीट में लिखा कि वो एक महान और दूरदर्शी नेता थे जिनके कार्यकाल में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच रिश्ते और मजबूत हुए.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शेख खलीफा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. शेख खलीफा के निधन के बाद देश का नया राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को चुना गया है. 

Advertisement
Advertisement