scorecardresearch
 

मक्का मस्ज‍िद हादसे में महिला समेत 4 भारतीयों की मौत, 2 अन्य जख्मी

मक्का मस्जिद के नजदीक मीना में भगदड़ से मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है. हादसे में जान गंवाने वालों में एक महिला समेत 4 भारतीय भी शामिल है. हादसे में 2 भारतीय जख्मी हुए हैं. 

Advertisement
X
हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई
हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई

मक्का मस्जिद के नजदीक मीना में भगदड़ से मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है. हादसे में जान गंवाने वालों में एक महिला समेत 4 भारतीय भी शामिल है. हादसे में 2 भारतीय जख्मी हुए हैं. 

Advertisement

हैदराबाद की महिला की मौत
मक्का मस्जिद हादसे में जिस महिला की मौत हुई है, वह हैदराबाद के एलबी नगर की रहने वाली थी. महिला की उम्र 60 साल थी. जबकि मरने वाले दो अन्य लोग केरल के हैं.

केरल हज कमेटी के मुताबिक, मरने वालों की पहचान कन्नूर के रहने वाले अबू बकर और कोझीकोड के अब्दुर्रहमान के रूप में हुई है.

इससे पहले, भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हादसे में किसी भारतीय के हताहत होने की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है. मीना में यह हादसा गुरुवार को सुबह 10 बजे हुआ, जब शैतान को पत्थर मारने के रस्म अदा की जा रही थी. भगदड़ में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हताहतों में से ज्यादातर अफ्रीका और ईरान के हैं. जख्मी लोगों को अभी भी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. भारतीय से गए हज यात्री Souq Al Arab स्ट्रीट और Jawhara स्ट्रीट में ठहरे हुए हैं.

Advertisement

मंत्रालय ने कहा है कि भारत के डॉक्टर मीना और मक्का के सरकारी अस्पतालों में तैनात हैं. साथ ही भारत हालात पर पैनी नजर रख रहा है.

Advertisement
Advertisement