नई दिल्ली में 23 साल की एक छात्रा के गैंगरेप और हत्या की घटना के सुर्खियां बटोरने के एक साल बाद ज्यादातर भारतीय बलात्कार को बहुत बड़ी राष्ट्रीय समस्या के रूप में देखते हैं. यही नहीं, लोग इन मामलों की जांच में पर्याप्त रूप से सख्त नहीं होने के लिए पुलिस को दोषी मानते हैं. एक नए सर्वे में यह बात कही गई है.
पीव रिसर्च सेंटर द्वारा कराए गए सर्वे में कहा गया कि हर 10 में से नौ भारतीय इस बात पर सहमत हैं कि बलात्कार का अपराध देश में बहुत बड़ी समस्या है. सर्वेक्षण के अंशों को मंगलवार को जारी किया गया. दस में करीब आठ लोगों (82 प्रतिशत) का कहना है कि समस्या बढ़ रही है.
सर्वेक्षण के अनुसार, चार में से तीन भारतीय (74 प्रतिशत) कहते हैं कि बलात्कार के मामलों में सजा को लेकर देश में कानून बहुत ढीला है. करीब 78 प्रतिशत का मानना है कि देश की पुलिस इस तरह के मामलों की जांच में पर्याप्त सख्त नहीं है.