scorecardresearch
 

रेप को बड़ी राष्ट्रीय समस्या मानते हैं भारतीय: सर्वे

नई दिल्ली में 23 साल की एक छात्रा के गैंगरेप और हत्या की घटना के सुर्खियां बटोरने के एक साल बाद ज्यादातर भारतीय बलात्कार को बहुत बड़ी राष्ट्रीय समस्या के रूप में देखते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

नई दिल्ली में 23 साल की एक छात्रा के गैंगरेप और हत्या की घटना के सुर्खियां बटोरने के एक साल बाद ज्यादातर भारतीय बलात्कार को बहुत बड़ी राष्ट्रीय समस्या के रूप में देखते हैं. यही नहीं, लोग इन मामलों की जांच में पर्याप्त रूप से सख्त नहीं होने के लिए पुलिस को दोषी मानते हैं. एक नए सर्वे में यह बात कही गई है.

Advertisement

पीव रिसर्च सेंटर द्वारा कराए गए सर्वे में कहा गया कि हर 10 में से नौ भारतीय इस बात पर सहमत हैं कि बलात्कार का अपराध देश में बहुत बड़ी समस्या है. सर्वेक्षण के अंशों को मंगलवार को जारी किया गया. दस में करीब आठ लोगों (82 प्रतिशत) का कहना है कि समस्या बढ़ रही है.

सर्वेक्षण के अनुसार, चार में से तीन भारतीय (74 प्रतिशत) कहते हैं कि बलात्कार के मामलों में सजा को लेकर देश में कानून बहुत ढीला है. करीब 78 प्रतिशत का मानना है कि देश की पुलिस इस तरह के मामलों की जांच में पर्याप्त सख्त नहीं है.

Advertisement
Advertisement