अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय मूल के एक अमेरिकी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय अमित पटेल की रोजवे लिकर्स के अंदर उसकी ही शराब की दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पुलिस जब उस शराब दुकान में पहुंची, तो पटेल को गोली लगा पाया. कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई. पीड़ित की एक साल पहले ही शादी हुई थी और वह अपने पिता की दुकान में बैठता था. पटेल के एक पारिवारिक मित्र 'बिमल पटेल' ने बताया कि जब गोली चली, अमित दुकान में अकेले थे और उनके पिता वहां नहीं थे.
बिमल पटेल ने यह भी कहा कि हमें नहीं पता कि यह डकैती थी या कुछ और, कोई नहीं जानता. वह दुकान में अकेले थे. पुलिस अधिकारी हत्यारे की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं.
- इनपुट IANS