सउदी अरब में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 3 लोगों ने कोर्ट में कबूल किया है कि उन्होंने चार साल पहले एक खेत में पांच एशियाई मजदूर (भारतीय होने की संभावना) को यातनाएं दीं और फिर जिंदा दफन कर दिया था.
‘अरब न्यूज’ के मुताबिक कतीफ जनरल कोर्ट में तीन लोगों ने बुधवार को कबूल किया कि उन्होंने पांच एशियाई मजदूरों को घंटों तक यातनाएं देने के बाद जिंदा दफन कर दिया था. एशियाई मजदूरों के सड़े गले शव इस महीने की शुरुआत में सउदी अरब के पूर्वी प्रांत के कतीफ के सफवा के एक खेत में पाया गया था. उनकी मौत 2010 में हुई थी.
एक सूत्र ने कहा कि पूर्वी प्रांत की पुलिस ने इन हत्याओं के सिलसिले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. खबर में कहा गया कि संदिग्धों में प्रवासी और स्थानीय नागरिक शामिल हैं. उन्हें सफवा पुलिस थाने में हिरासत में रखा गया है. एक व्यक्ति ने चार साल पुरानी इस घटना के बारे में कहा कि वह शराब और नशीली दवाओं का सेवन करते हुए एक मित्र के साथ घूम रहा था तभी उसके पास रात करीब दस बजे एक अन्य दोस्त का फोन आया जिसने तुरंत खेत पर आने को कहा.
इस व्यक्ति ने कोर्ट को बताया, ‘जब हम खेत पर पहुंचे, हमने शराब पी. हमने पांच मजदूर देखे जिनके हाथ सीट से बंधे हुए थे. जब मेरे साथ वाले दोस्त ने पूछा कि उन्हें क्यों बांधा गया है, हमारे मेजबान ने कहा कि इनमें से एक ने उसके प्रायोजक की बेटी और अन्य महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया.’
उसने कहा, ‘मैंने देखा कि जब हम शराब पीने और नशा करने अन्य कमरे में गये तो पांच भारतीय मजदूर बंधे थे और अचेत थे. जब हम शराब पी रहे थे, मैंने एक को चिल्लाते हुए सुना इसलिए मैंने बाहर जाकर उसके थप्पड़ मारा.’ इस व्यक्ति ने कबूल किया कि इनमें से तीन ने मजदूरों की शराब पीते हुए पिटाई की.
इसके बाद उसने कहा कि हमने उन्हें उनके पहचान पत्रों के साथ ही जिंदा दफन कर दिया. सुबह की नमाज के समय के कारण मेरा दोस्त और मैं खेत से चला गया जबकि हमारा मेजबान अकेला वहीं था. अली हबीब नाम के व्यक्ति को इस इलाके की खुदाई के वक्त पीड़ितों के कंकाल मिले.