scorecardresearch
 

नेपाल दौरे के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर क्यों हुए नाराज, चीन से इसका क्या है कनेक्शन?

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की है कि नेपाल ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को भी उनकी यात्रा के दौरान ही बुलाया है. जबकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने नेपाल सरकार से यह अनुरोध भी किया था कि उनकी यात्राओं को ओवरलैप करने से बचा जाए.

Advertisement
X
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (फोटो-X/@DrSJaishankar)
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (फोटो-X/@DrSJaishankar)

गुरुवार को दो दिवसीय नेपाल दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसी दौरान चीनी अधिकारियों के नेपाल दौरे पर नाराजगी जताई है. नेपाली न्यूज वेबसाइट myRepublica के मुताबिक, नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के साथ बैठक के दौरान जयशंकर उस समय नाराज हो गए जब उन्हें पता चला कि चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी यून्नान प्रांतीय समिति की स्थायी समिति के उप सचिव शी युगांग नेपाल दौर पर पहुंचे हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी अधिकारी शी युगांग छह सदस्यीय टीम के साथ नेपाल पहुंचे हैं. शी युगांग एयरपोर्ट से सीधे मैरियट होटल पहुंचे, जहां उनके और उनके साथ आई टीम के लिए रहने की व्यवस्था की गई थी.

युगांग के नेतृत्व वाली छह सदस्यीय टीम में चांग शिकिन, वांग वेई, डुआन शोरेन, चेक शुयुन और ली शिहाई शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, शी युगांग और उनकी टीम इस दौरान प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव और पर्यटन मंत्री सूडान किरांती के साथ भी मुलाकात करेंगे. 

एस जयशंकर ने जताई नाराजगी

नेपाली विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया है कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की है कि नेपाल ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को उनकी यात्रा के दौरान ही बुलाया है. 

Advertisement

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नेपाल के अधिकारियों को पहले से ही यह पता था कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की नेपाल यात्रा के दौरान ही चीन के अधिकारी अने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय विदेश मंत्रालय ने नेपाल सरकार से यह अनुरोध भी किया था कि उनकी यात्राओं को ओवरलैप करने से बचा जाए. चूंकि, चीन के अधिकारियों की यात्रा भी पहले से निर्धारित थी. इसलिए नेपाल सरकार की ओर से इसे स्थगित करने का कोई प्रयास नहीं किया गया.

हालांकि, चीनी अधिकारियों के आधिकारिक कार्यक्रमों की जानकारी नेपाल विदेश मंत्रालय की ओर से नहीं दी गई है और ना ही कोई शेड्यूल जारी किया गया है. 

दो दिवसीय नेपाल दौरे पर एस जयशंकर 

विदेश मंत्री एस जयशंकर फिलहाल दो दिवसीय नेपाल दौरे पर है. नए साल 2024 में उनकी यह पहली विदेश यात्रा है. गुरुवार को काठमांडू एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, "2024 की अपनी पहली यात्रा के लिए वापस नेपाल आकर खुश हूं. अगले दो दिनों की व्यस्तताओं का इंतजार कर रहा हूं."

Live TV

Advertisement
Advertisement